Edited By Manisha rana, Updated: 22 Nov, 2024 06:32 PM
सोहना नगर परिषद ने GRAP-4 नियमों का उल्लंघन करके निर्माण कार्य करने वालों पर कार्रवाई की है। इस मामले में नगर परिषद की निगरानी कमेटी ने निर्माण कार्य बंद कराया और 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
सोहना (सतीश कुमार राघव ): सोहना नगर परिषद ने GRAP-4 नियमों का उल्लंघन करके निर्माण कार्य करने वालों पर कार्रवाई की है। इस मामले में नगर परिषद की निगरानी कमेटी ने निर्माण कार्य बंद कराया और 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
बता दें कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार की ओर से जहां एक तरफ नियमों को लागू करते स्कूल तक बंद कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ निर्माण कार्य पर भी पाबंदी लगाई गई है। उसके बावजूद भी सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को अनदेखा कर भवन निर्माण का कार्य करने वालों पर नगर परिषद की निगरानी कमेटी ने कार्रवाई की और निर्माण कार्य को बंद कराते हुए 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
इस मामले को लेकर सोहना नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुमनलता ने नगर परिषद वासियों से अपील की कि सरकार की ओर से जारी GRAP-4 के नियमों का पालन करें और नगर परिषद का सहयोग करें। साथ में उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)