Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Oct, 2025 10:17 PM

फतेहाबाद के मॉडल टाउन इलाके में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद के मॉडल टाउन इलाके में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां 18 वर्षीय युवक ने अपनी 33 वर्षीय बहन की सोटे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी हुसनप्रीत उर्फ मोंटी को अपनी बहन रमन उर्फ राधिका के चरित्र पर शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले ली। गुस्से में आकर हुसनप्रीत ने पास पड़ी लकड़ी की सोटा उठाई और बहन के सिर पर कई वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल रमन को पड़ोसियों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम ने सबूत एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका मूल रूप से पंजाब के मानसा जिले के सरदूलगढ़ की निवासी थी। उसने वर्ष 2016 में सिरसा के गांव सुचान निवासी रायसिंह से लव मैरिज की थी। दंपती अपनी एक बेटी के साथ फतेहाबाद में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)