कृषि मंत्री ने 10 किसानों को 68 लाख रुपए की दी प्रोत्साहन राशि,बोले-झींगा उत्पादन में अग्रणी जिला बनेगा सिरसा
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 21 Aug, 2023 05:06 PM

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सिरसा जिला प्रदेश में झींगा उत्पादन के मामले में अग्रणी बनेगा। झींगा उत्पादकों को जोखिम फ्री करने के लिए सरकार बीमा योजना लाएगी। कृषि मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद झींगा उत्पादन 10 किसानों को 68 लाख रुपए...
सिरसा(सतनाम): कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सिरसा जिला प्रदेश में झींगा उत्पादन के मामले में अग्रणी बनेगा। झींगा उत्पादकों को जोखिम फ्री करने के लिए सरकार बीमा योजना लाएगी। कृषि मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद झींगा उत्पादन 10 किसानों को 68 लाख रुपए की राशि के चेक भेंट कर सम्मानित किया।
बता दें कि हजारों किसान झींगा पालन के व्यवसाय से जुड़े हैं और यहां पैदा हुई झींगा विदेशों में जा रही है, जिससे विदेशी पैसा देश में आ रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि सिरसा जिला के झींगा उत्पादन किसानों को सरकार की ओर से 31 करोड़ रुपए की सब्सिडी जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ बचाव व इससे हुए नुकसान के मुआवजे के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष सरकार ने बाढ़ बचाव के लिए 1200 करोड़ का बजट मंजूर किया था। इसी का नतीजा है कि इस बार रिकॉर्ड पानी आने के बाद भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। अगले वर्ष के लिए भी सरकार की ओर से तैयारियां अब से ही शुरू कर दी गई हैं। मौसम में बदलाव की वजह से एक साथ पानी आया और अगस्त के महीने में नदियों में पानी नहीं पहुंचा है। यही वजह रही की किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पोर्टल बना दिया है। उस पर खराब फसलों, मवेशियों के खराब व घरों को हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई। अगले 10 दिनों में इसका मुआवजा भी जारी कर दिया जाएगा। बीमा क्लेम नहीं मिलने व नहरों की टेल तक पानी नहीं पहुंचने के चलते किसानों के टंकी पर चढ़ने और प्रदर्शन करने के सवाल पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने कृषि बजट पांच गुणा तक बढ़ाया है। हजारों करोड़ बीमा क्लेम किसानों को दिलवाया है। कुछ राजनीतिक पार्टियों के लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। लोकतंत्र में धरने-प्रदर्शन करना, मांगे रखना सबका हक है। परन्तु इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कुछ राजनीतिक पार्टियां लोगों को फ्री चीजें देने की झांसे देकर गुमराह कर रहे हैं, लेकिन वे यह नहीं बताते हुए फ्री देने के लिए टैक्स किस पर लगाएंगे और पैसा कहां से लाएंगे। ऐसे वादे करने वालों को किसी तरह का कोई फायदा नहीं होगा।
उन्होंनें कहा कि खराब फसलों का रिकॉर्ड मुआवजा सिरसा जिला में जारी हुआ है। एक फसल के खराबे का 600 करोड़ से ज्यादा क्लेम मंजूर हो चुका है। शीघ्र ही किसानों को मुआवजा मिलेगा। सरकार के प्रयासों से ही यह संभव हुआ और बीमा कंपनियों को राशि मंजूर करनी पड़ी। जहां तक नहरों की टेल तक पानी पहुंचाने की बात है तो हरियाणा में पानी को कोई सोर्स नहीं है। सिरसा क्षेत्र में भाखड़ा का पानी आता है और उपलब्धता के अनुसार ही किसानों को दिया जा रहा है। जल प्रबंधन के लिए सरकार गंभीर है और किसानों की समस्या का समाधान भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में सेम की गंभीर समस्या था, भाजपा सरकार ने इसका भी समाधान करवाया। खेतों में ट्यूबवेल लगाकर सेम की समस्या से छुटकारा दिलाया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

School closed: चंडीगढ़ में 10 मई तक बंद रहेंगे ये सभी स्कूल, जारी हुए आदेश

दूल्हे ने लौटाए 11 लाख रुपए, घरेलू सामान लेने से भी किया इनकार...बोला- हमारे लिए दुल्हन ही दहेज

हरियाणा में पाकिस्तानी हमला: सिरसा में तेज धमाके की सुनाई दी आवाज, 2 जगह मिले मिसाइल के टुकड़े

सरकारी विभागों पर 10 करोड़ का प्रोपर्टी टैक्स बकाया, रिकवरी के लिए परिषद ने तेज की कार्यवाही

Exemption From Toll: हरियाणा के इस जिले में किसानों को टोल से छूट मिलेगी

अटेली को मिली 639 लाख रूपये की सौगात, स्वास्थ्य मंत्री बोली- ये तो सिर्फ ट्रेलर...

सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का बयान, बोलीं- हमारा नेतृत्व सक्षम हाथों में है, सेना पर...

Haryana: 15 करोड़ से बनेगा हरियाणा के इस जिले में बनेगा पहला चेरिटेबल अस्पताल

Hisar Water Crisis : हिसार में 10 दिन का पानी शेष, टैंकर सप्लाई भी बंद, लोगों में मचा हाहाकार

Kaithal: बारिश में भीगी गेहूं की लाखों बोरियां, किसान ने लगाए आरोप