Edited By Manisha rana, Updated: 22 May, 2023 12:44 PM

यमुनानगर जिले के चोपड़ा गार्डन के मोड़ पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह घटना संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के पास की है। जब वैन स्कूल से बच्चों को लेने के लिए बाहर...
यमुनानगर : यमुनानगर जिले के चोपड़ा गार्डन के मोड़ पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह घटना संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के पास की है। जब वैन स्कूल से बच्चों को लेने के लिए बाहर निकलकर मोड़ काटने लगी, तभी जगाधरी से यमुनानगर की तरफ आ रही फर्कंपुर एसएचओ की गाड़ी अचानक उसे बचाते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई।
हो सकता था बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त एसएचओ की गाड़ी में चालक को छोड़ कर और कोई नहीं था। हादसे के बाद आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकाला। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से एसएचओ की गाड़ी को सीधा करवाया। गनीमत यह रही कि जिस समय एसएचओ की गाड़ी पलटी उससे काफी दूरी पर स्कूल वैन थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)