प्रतिदिन पैदल गुरुद्वारे जाती थीं स्व. कृष्ण कांता

Edited By Isha, Updated: 23 Sep, 2023 02:58 PM

she used to go to gurudwara on foot every day krishna kanta

हरियाणा हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत - की माता कृष्ण कांता की 23 सितम्बर को रस्म पगड़ी में श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ सहित अन्य कई मंत्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। बताया...

कैथल : हरियाणा हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत - की माता कृष्ण कांता की 23 सितम्बर को रस्म पगड़ी में श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ सहित अन्य कई मंत्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि एक बार तो 22 सितम्बर को ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कैथल पहुंचने की सूचना थी, लेकिन अचानक उनका कैथल आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया।

कैलाश भगत ने अपनी माता स्व. कृष्ण कांता के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि जब तक वे चलने-फिरने में समर्थ थी, वह प्रतिदिन पैदल ही कैथल के टॉपियां वाले गुरुद्वारे में जाती थी। ऐसा कोई दिन नहीं होता था कि वह गुरुद्वारे में माथा टेकने नहीं गई हो । माता जी बताती थी कि जब तक गुरुद्वारे में जाकर माथा ना टेक लें, उसे सकून नहीं मिलता था। उनके साथ कई बार मैं व परिवार के सदस्य भी गुरुद्वारे में जाते थे ।


कैलाश भगत अपनी माता की तों व उनकी साथ बिताये गए दिनों को याद करते हुए काफी भावुक दिखाई दिए। बता दें कि चेयरमैन कैलाश भगत की माता व वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ भगत की पत्नी कृष्ण कांता का 91 वर्ष की आयु में गत 13 सितम्बर हो गया था। उनकी रस्म पगड़ी शनिवार 23 सितम्बर को कैथल  में ढांड रोड स्थित अमृत फार्म में दोपहर 1 से 3 बजे के बीच होगी।


 बता दें कि इससे पहले हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत कि माता कृष्ण कांता के निधन पर उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, गुजराज के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कैलाश भगत को फोन पर कर शोक व्यक्त किया है। इसके अलावा शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सैनी, हरियाणा बिजली बोर्ड के चेयरमैन पी. के. दास, सी.एम. के राजनीतिक सलाहकार एवं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के  पूर्व वाइस चांसलर अविनाश चावला, हैफेड के एम. डी. जे गणेशन, पूंडरी विधायक रणधीर गोलन, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जयप्रकाश, एल.टी. ओवरसीज एक्पोर्टर सुरेंद्र अरोड़ा, ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विजय सेतिया, गलैक्सी ओवरसीज से विनोद गोयल, साउद अर्बिया के बासमती चावल के मुख्य इम्पोर्टर उमर बाबाकर, अजय शर्मा, एच.डब्ल्यू. सी. चेयरमैन मेनपाल रावत, भाजपा संगठन मंत्री मनिंद्र नाथ शर्मा, कैथल जिला प्रभारी वेद फुलां, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर सहित राजनीति, धार्मिक, व्यापारिक व सामाजिक वर्ग से हजारों लोग कैथल में ढांड रोड स्थित निवास पर शोक व्यक्त करने के लिए अब तक पहुंच चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!