Edited By vinod kumar, Updated: 13 Apr, 2021 03:23 PM

हरियाणा के यमुनानगर में दिनदहाड़े एक कंपनी के कर्मचारी से 7 लाख की लूट हो गई। कर्मचारी कंपनी के 7 लाख एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के लिए यहां पहुंचा था, जैसे ही वह अपनी साइकिल खड़ी करके पैसों से भरा बैग लेकर बैंक में जाने लगा तो इसी दौरान एक बाइक...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में दिनदहाड़े एक कंपनी के कर्मचारी से 7 लाख की लूट हो गई। कर्मचारी कंपनी के 7 लाख एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के लिए यहां पहुंचा था, जैसे ही वह अपनी साइकिल खड़ी करके पैसों से भरा बैग लेकर बैंक में जाने लगा तो इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
इस पर कर्मचारी ने शोर मचाया गया और एक व्यक्ति की बाइक पर बैठकर पीड़ित ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। वहीं घटना की सूचना मिलने पर यमुनानगर पुलिस थाना प्रभारी सुखबीर सिंह विभिन्न टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू की। उनका कहना है कि आसपास के सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर जल्दी ही आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
यमुनानगर में दिनदहाड़े बैंक के सामने हुई इस लूटपाट ने पुलिस को भी चुनौती दी है। पुलिस ने हालांकि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है, लेकिन देखना होगा वह कितनी जल्दी अपराधियों तक पहुंचती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)