हाई टेंशन तार की चपेट में आने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई हादसे की तस्वीर

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 19 Sep, 2023 08:47 PM

security guard dies after coming under high tension wire

शहर की अग्रसेन मेडिकल यूनिवर्सिटी में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत का मामला सामने आया है। हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। गार्ड के साथी कर्मचारियों और परिजनों ने मृतक गार्ड से हाई टेंशन तारों के नीचे...

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): शहर की अग्रसेन मेडिकल यूनिवर्सिटी में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत का मामला सामने आया है। हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। गार्ड के साथी कर्मचारियों और परिजनों ने मृतक गार्ड से हाई टेंशन तारों के नीचे से गुजर रहे पेड़ कटवाने की गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं मृतक को उचित मुआवजा देने की मांग भी की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक सिक्योरिटी गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।

मृतक की पहचान बहादुरगढ़ के माजरा गांव निवासी सचिन जून के रूप में हुई है। 22 वर्षीय सचिन पिछले लंबे समय से झज्जर रोड पर स्थित अग्रसेन मेडिकल यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कम कर रहा था। आज सिक्योरिटी इंचार्ज ने उसे जबरदस्ती पेड़ काटने के लिए कहा। जब सिक्योरिटी गार्ड सचिन ने मना किया तो सिक्योरिटी इंचार्ज ने उसे नौकरी से निकलने की धमकी दी। जिसके बाद सचिन अपने पड़ोसी के घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और हाई टेंशन तारों के नीचे उगे हुए पेड़ को काटने लगा। जब वह पेड़ काटने के बाद टहनियों को उठाकर साइड में ले जा रहा था। तभी पेड़ की टहनी हाई टेंशन तार से टकरा गई। जिसकी वजह से एकदम से आग उठती हुई दिखाई दी और सचिन को करंट में पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।

मृतक सचिन के परिजनों और साथी कर्मचारियों ने उचित मुआवजा देने की मांग की है। ताकि पीड़ित परिवार का गुजर बसर हो सके। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सचिन के शव का पोस्टमार्टम करा करें परिजनों को सौंप दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!