सिविल डिफेंस वालंटियर्स को इस रविवार को दिया जाएगा प्रशिक्षण

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 May, 2025 07:50 PM

second training schedule for sunday for civil defence

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन प्रणाली को सशक्त बनाने के उद्देश्य से गुरुग्राम में सिविल डिफेंस वालंटियर्स के लिए प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला आरंभ हो गई है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन प्रणाली को सशक्त बनाने के उद्देश्य से गुरुग्राम में सिविल डिफेंस वालंटियर्स के लिए प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला आरंभ हो गई है। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में रविवार की सुबह छ: बजे दूसरे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। इससे पहले बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 3 हजार वालंटियर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए महज 600 वालंटियर्स ही पहुंचे थे। ऐसे में जिला उपायुक्त ने दूसरा प्रशिक्षण शिविर साप्ताहिक अवकाश के दौरान करने का निर्णय लिया था। 

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

गुरुग्राम के सिविल डिफेंस कंट्रोलर एवं डीसी अजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा के समय त्वरित और समन्वित रिस्पांस के लिए निर्धारित मॉड्यूल के अनुसार शिविर में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला के विभिन्न प्रोफेशनल्स, मेडिकल प्रैक्टिशनर, सोशल ग्रुप्स की मांग पर अब ऐसे प्रशिक्षण शिविर को छुट्टी के दिन लगाने का निर्णय लिया गया है। 

 

डीसी ने बताया कि गुरुग्राम जिला में छ: हजार सिविल डिफेंस वालंटियर्स को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। पंजीकरण के लिए जारी लिंक के माध्यम से अब तक तीन हजार से अधिक प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। जिलेवासियों के लिए पंजीकरण का विकल्प अभी खुला है। जिलावासी गूगल लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdaF4_mxBfFjSj3bRC6KVVmRc7QA5HJwVkB6Lxa3kh4hMnZ7A/viewform पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी क्यूआर कोड को स्कैन करके भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!