Edited By Manisha rana, Updated: 27 Nov, 2024 07:40 AM
हवा के खतरनाक स्तर तक प्रदूषित होने के चलते दिल्ली-एनसीआर की तरह हरियाणा में भी कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए थे। आज से यहां भी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसका आदेश हरियाणा के शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है।
हरियाणा डेस्क : हवा के खतरनाक स्तर तक प्रदूषित होने के चलते दिल्ली-एनसीआर की तरह हरियाणा में भी कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए थे। आज से यहां भी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसका आदेश हरियाणा के शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है। साथ ही सभी उपायुक्तों को स्कूलों में छुट्टी करने के जो पावर दिए गए थे, उन्हें वापस ले लिया गया है। आगे कोई स्थिति अगर ऐसी उत्पन्न होगी तो विभाग निर्णय लेगा।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि खराब वायु गुणवत्ता की वजह से बंद स्कूल 27 नवंबर से खुलेंगे यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की की ओर से गाइडलाइन जारी करने के बाद लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)