जुलाना में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल वैन, 3 टीचर घायल, बाल बाल बचे छात्र

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Apr, 2025 06:36 PM

school van lost control and overturned in julana 3 teachers injured

जुलाना कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन पलटने से गाड़ी में सवार तीन टीचर घायल हो गए। घायलों को जुलाना के नीजि अस्पताल में दा​खिल करवाया गया ज​हां से उनका प्राथमिक ईलाज कर छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि गाड़ी में...

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन पलटने से गाड़ी में सवार तीन टीचर घायल हो गए। घायलों को जुलाना के निजी अस्पताल में दा​खिल करवाया गया, ज​हां से उनका प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई है। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार 6 छात्र बाल बाल बच गए। जुलाना में स्कूल प्रशासन और ​शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ​शिक्षा विभाग लगातार नीजि स्कूलों पर ​शिकंजा कसने की बात तो करता है, लेकिन धरातल पर सभी बातें हवा हवाई साबित हो रही ​हैं। 

गत वर्ष हुए कनीना में हुए हादसे के बाद भी नहीं जागा ​शिक्षा विभाग

गत वर्ष महेंद्रगढ़ के कनीना में भीषण सड़क हादसा हो गया था जिसमें स्कूल के मासूम बच्चों की लापरवाही के कारण जान चली गई। इसके बावजूद ​​शिक्षा विभाग नहीं चेता। जुलाना में एक और बड़ी लापरवाही सामने आई। जुलाना क्षेत्र के करेला गांव निवासी मनदीप दुहन गांव में सर्वाेदय नाम से स्कूल चलाता है। स्कूल में जुलाना और आस पास के गांव के छात्र पढ़ने आते हैं। बुधवार को दोपहर के समय स्कूल वैन स्टाफ और बच्चों को छोड़ने के लिए जुलाना जा रहा था तो पुराने बस स्टैंड के पास अचानक गाड़ी अनियं​त्रित होकर पलट गई। गाड़ी में सवार 6 स्टाफ और 6 बच्चों में से 3 टीचर घायल हो गए। घायलों में टीचर कांता, सुशील और रेनू शामिल थी। गनिमत रही कि वैन में सवार सभी छात्र बाल बाल बच गए। 

​​शिक्षा विभाग की नाक के नीचे चल रही अवैध गाड़िया

जुलाना में ​शिक्षा विभाग की नाक के नीचे निजी स्कूलों की अवैध गाड़ियां चल रही हैं। निजी स्कूल संचालक धड़ल्ले से अपनी मनमानी कर रहे हैं। स्कूल वैन का ना तो पीला रंग होता है और ना ही वैन में कैमरे और  ना ही जीपीएस लगाए गए हैं। इतनी लापरवाही के बावजूद ​शिक्षा विभाग के कानों पर जूं तक नही रैंग रही है। 

स्कूल संचालक ने वैन को बताया निजी

स्कूल संचालक मनदीप दुहन ने बताया कि स्टाफ और स्कूली बच्चे नए बस स्टैंड से बैठकर पुराने बस स्टैंड की ओर आ रहे थे तो निजी वाहन में स्टाफ और बच्चे बैठ गए। पुराने बस स्टैंड के पास बाइक चालक को बचाने के चक्कर में वैन पलट गई और हादसे में स्टाफ के टीचर घायल हो गए। बच्चे बच गए। किसी भी छात्र को कोई चोट नहीं आई।

जांच के बाद होगी विभागीय कार्यवाहीः खंड ​शिक्षा अ​धिकारी

मामले को लेकर खंड ​शिक्षा अ​धिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि विभाग द्वारा स्कूल प्रशासन से​ रिपार्ट मांगी जाएगी। अगर स्कूल प्रशासन की कोई भी गलती पाई जाती है तो जांच के बाद विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!