SC ने किसान नेता डल्लेवाल का मरणव्रत खत्म कराने की मुख्य सचिव व डीजीपी को दिए आदेश: एडवोकेट वासु रंजन

Edited By Isha, Updated: 18 Dec, 2024 07:18 PM

sc orders chief secretary and dgp to end farmer leader dallewal

आज सुप्रीम कोर्ट में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुनवाई हुई और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल  की सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट गंभीर है और सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव व पंजाब के डीजीपी को डल्लेवाल का

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी ): आज सुप्रीम कोर्ट में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुनवाई हुई और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल  की सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट गंभीर है और सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव व पंजाब के डीजीपी को डल्लेवाल का मरणव्रत खत्म करवाने की बात कही। उपरोक्त जानकारी पत्रकारों से बात करते हुए एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने दी। एडवोकेट वासु रंजन भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद रहे क्योंकि उन्होंने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद वासु रंजन शांडिल्य ने बताया कि कल 19 दिसंबर को फिर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर किसी व्यक्ति का जीवन अमूल्य है। वहीं एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने मीडिया को बताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अहम बात करते हुए कहा कि किसानों को जो भी समस्या है सुप्रीम कोर्ट में सीधा किसान नेता बता सकते हैं। किसानों के लिए हमेशा अदालत के दरवाजे खुले हैं। एडवोकेट वासु रंजन ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से सॉलिस्टर जरनल तुषार मेहता, पंजाब की तरफ से एडवोकेट जरनल गुरविंदर सिंह ने अपनी बात रखी। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि किसानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित है और उन्होंने कहा कि वह किसानों की हर बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाने को तैयार हैं।

वासु रंजन शांडिल्य ने किसानों से अपील की है कि वह सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा कर सुप्रीम कोर्ट में पेश होकर व्यक्तिगत अपनी बात रखें। वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि वह कल की सुनवाई में भी बीसी के माध्यम से पेश होंगे। वहीं वासु रंजन शांडिल्य ने वकालत के साथ साथ एक इंसानी तौर पर केंद्र व राज्य सरकार से अपील की है कि वह शंभू बॉर्डर खोल कर किसानों की बात माने और इससे पहले जगजीत सिंह डल्लेवाल की जिंदगी खतरे में आए और देश की शांति भंग हो इससे पहले किसानों की मांगे मानकर सरकार बड़ा दिन दिखाए। मामले में अगली सुनवाई अब 19 दिसंबर को होगी और दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट इस मामले को सुनेगी ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!