Edited By Isha, Updated: 12 Sep, 2024 05:35 PM
सावित्री जिंदल ने आज हिसार से अपना नामांकन दाखिल किया। सावित्री जिंदल इस बार बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि हिसार मेरा परिवार है और इसी परिवार ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा है। जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है और...
हिसार(विनोद सैनी): सावित्री जिंदल ने आज हिसार से अपना नामांकन दाखिल किया। सावित्री जिंदल इस बार बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि हिसार मेरा परिवार है और इसी परिवार ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा है। जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है और इसी वजह से मैं चुनाव मैदान में हूं।
उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है और मैं 5 साल जनता की सेवा करना चाहती हूं। सावित्री जिंदल ने कहा कि मैं कांग्रेस की टिकट पर हिसार से चुनाव लड़ना नहीं चाहती थी। मेरी इच्छा थी कि मैं बतौर निर्दलीय उम्मीदवार हिसार से चुनाव लड़ूं। उन्होंने कहा कि जन सुविधाओं जैसे मुद्दे लेकर मैं जनता के बीच पहुंचूंगी।विकास भी एक बड़ा मुद्दा है।