Edited By Nitish Jamwal, Updated: 11 Aug, 2024 07:45 PM
ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से ठीक पहले डिस्क्वालीफाई करने व उसके कुश्ती से संन्याय जैसा बड़ा फैसला लेने को लेकर खाप पंचायतें एकजुट होनी शुरू हो गई हैं।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से ठीक पहले डिस्क्वालीफाई करने व उसके कुश्ती से संन्याय जैसा बड़ा फैसला लेने को लेकर खाप पंचायतें एकजुट होनी शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में चरखी दादरी में सांगवान खाप की अगुवाई में सर्वजातीय सर्वखापों की महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत मे विनेश फोगाट के पक्ष में खापों द्वारा सात अहम फैसले लिये। साथ ही निर्णय लिया कि फैसलों पर सरकार द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
बता दें कि चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी रेसलर विनेश फोगाट इस बार ओलंपिक कुश्ती में 50 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार माना जा रहा था। फाइनल मैच से ठीक पहले विनेश को वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया। अगले ही दिन विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। ऐसे में क्षेत्र की सांगवान खाप द्वारा सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन गांव खेड़ी बूरा के सांगू धाम पर आयोजित किया गया। महापंचायत में भिवानी, दादरी के अलावा उत्तर भारत के खाप प्रतिनिधि मौजूद रहे। करीब तीन घंटे चली पंचायत में सात फैसलों पर मोहर लगाई गई।
खाप की अध्यक्षता कर रहे सांगवान खाप प्रधान पर विधायक सोमबीर सांगवान ने कमेटी द्वारा विनेश को लेकर सात फैसलों पर सर्वसम्मति से फैसला लेने का निर्णय लिया है। फैसले अनुसार बेटी विनेश को भारत रत्न पुरस्कार दे सरकार, न्याय दिलाने के लिए उतर भारत की पंचायत खापें एकजुट होकर बड़ा निर्णय लेंगे, सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से पूरे प्रकरण की जांच हो, दोषियों पर कार्यवाही हो। इसके अलावा विनेश को सर्वखापों द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा, रोहतक के नांदल भवन में देशभर की खापें सम्मानित करेंगी। इसके अलावा जिला स्तर पर पंचायत खापें प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा और विनेश के कुश्ती से संन्यास लेने के फैसले को वापिस लेने बारे मनाया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)