Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Nov, 2024 03:22 PM
गांव रानीला में रानीला गांव में वीरवार करीब 26 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विवाहिता ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या की है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : गांव रानीला में रानीला गांव में वीरवार करीब 26 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विवाहिता ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या की है। मौत के बाद मायके पक्ष के लोग रानीला पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद बौंद कलां थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। मायका पक्ष के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे गुरुग्राम जिले के बोहड़ा कलां निवासी मृतका के भाई नरेंद्र ने बताया कि उसकी बहन सविता की शादी करीब डेढ साल पहले गांव रानीला निवासी देशराज के साथ हुई थी। शादी के 2-3 महीनें बाद तक तो सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद देशराज उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। दो दिन पहले भी झगड़ा होने पर वे बहन के ससुराल पहुंचे और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन को मारकर फंदे पर लटकाया गया है। उसने कहा कि पुलिस को इस संबंध में शिकायत दे न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं बौंद कलां थाना प्रभारी सतवीर सिंह ने फोन पर बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)