Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Apr, 2025 04:16 PM

बहादुरगढ़ के एक गांव में सरपंच की दबंगई देखने को मिली है। जहां एक घर के बाहर ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर सरपंच और एक परिवार में झगड़ा हो गया। सरपंच पर आरोप है कि झगड़े के दौरान उसने हवाई फायर करते हुए एक युवक को जान से मारने की धमकी दी
बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़) : बहादुरगढ़ के एक गांव में सरपंच की दबंगई देखने को मिली है। जहां एक घर के बाहर ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर सरपंच और एक परिवार में झगड़ा हो गया। सरपंच पर आरोप है कि झगड़े के दौरान उसने हवाई फायर करते हुए एक युवक को जान से मारने की धमकी दी और उसके सिर में पिस्तौल का बट मारकर घायल कर दिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे सरपंच ग्रामीणों से झगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान उसके हाथ मे पिस्तौल भी है।
घायल को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से गुस्सा आए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिजली के खंभे को लेकर हुआ था विवाद
घायल सत्यवान ने बताया कि उनका गांव की फिरनी (सड़क) पर मकान है। पिछले दिनों फिरनी से प्रशासन की ओर से अवैध कब्जे हटाए गए थे। अवैध कब्जे हटाने के बाद फिरनी पर लगा ट्रांसफार्मर गली के बीचों-बीच आ गया था। सत्यवान का आरोप है कि गांव के सरपंच ने शनिवार को सुबह के समय बिजली विभाग की टीम को लेकर उसके मकान के बाहर ट्रांसफार्मर लगवा रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सरपंच ने तैश में आ गया और पिस्तौल निकालकर उसका बट उसके सिर में मारा। इससे वह घायल हो गया। सत्यवान का आरोप है कि पिस्तौल का बट मारने के बाद सरपंच ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया। इसके बाद सरपंच मौके से भाग गया।
भड़के ग्रामीणों ने लगाया जाम
सरपंच के इस व्यवहार से भड़के ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे के जाम से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। थाना आसौदा पुलिस ने मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। घायल अवस्था में सत्यवान को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। सत्यवान की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। वहीं फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)