Edited By Isha, Updated: 11 Feb, 2025 03:57 PM

जिले के गांव जीतपुरा में सरपंच प्रतिनिधि के साथ गली निर्माण के लिए अवैध कब्जे हटवाने के दौरान मारपीट कर घायल करने, जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामना आया है
चरखी दादरी (पुनीत): जिले के गांव जीतपुरा में सरपंच प्रतिनिधि के साथ गली निर्माण के लिए अवैध कब्जे हटवाने के दौरान मारपीट कर घायल करने, जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामना आया है। स्थानीय सिविल अस्पताल में एडमिट सरपंच प्रतिनिधि ने गांव के ही दबंग लोगों पर आरोप लगाए हैं। जिसके आधार पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने एक महिला सहित पांच नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी मीना देवी गांव की सरपंच है। वह सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर कर्य संभाल रहा है। उसने बताया कि गलियों पर अवैध निर्माण व फसल की बीजाई कर रास्ते बंद किए हुए है। जो करीब एक साल से गांव की गलियों व रास्तों की पैमाइश करवा रहा है और कई स्थानों पर अवैध कब्जा हटवाकर पोल लगवा दिए थे।
गली का निर्माण कार्य शुरू करवाया तो उक्त व्यक्ति वहा आया और उसके साथ गाली-गलौच किया, जाति सूचक शब्द कहे और उसके साथ मारपीट की व मुंह पर मुक्का मारा। इस दौरान उसके परिवार के और लोग भी वहां आ गए और उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। सरपंच प्रतिनिधि ने जान सो मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सरपंच प्रतिनिधि को परिजन गोपी सीएचसी लेकर जहां से उसे चरखी दादरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।