Edited By Gourav Chouhan, Updated: 05 Mar, 2023 04:24 PM

पंचकूला में सरपंचों को धरने से उठाए जाने के बाद से बाढड़ा सरपंच एसोसिएशन में काफी रोष मिल रहा है। सरपंच एसोसिएशन ने चौधरी छोटूराम किसान भवन में बैठक का आयोजन किया...
बाढड़ा (शिव कुमार योगी) : पंचकूला में सरपंचों को धरने से उठाए जाने के बाद से बाढड़ा सरपंच एसोसिएशन में काफी रोष मिल रहा है। सरपंच एसोसिएशन ने चौधरी छोटूराम किसान भवन में बैठक का आयोजन किया। जिसमें खाप पंचायतों, किसान संगठनों व राजनैतिक दलों के लोगों ने भी शिरकत की। बैठक के बाद सरपंच एसोसिएशन प्रधान रामचंद्र उमरवास की अगुवाई में किसान भवन से बाढड़ा के मुख्य क्रांतिकारी चौक तक सीएम मनोहरलाल के पुतले के साथ रोष प्रदर्शन किया गया और चौक पर गठबंधन सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।
प्रधान ने कहा कि सरकार ने शांतिपूर्वक धरना दे रहे सरपंचों को कोर्ट की आड़ में गलत तरीके से खड़ा किया है। जिसका वे डटकर विरोध करेंगे। वहीं श्योराण खाप पदाधिकारी ने कहा कि सरपंचों के साथ जो बर्ताव किया जा रहा है उसके विरोध में खाप पंचायतें सरपंचों के साथ हैं और वे गांवों में सरकार के प्रतिनिधियों को घुसने नहीं देंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)