नूंह में फिर बवाल, दो पक्षों में पथराव, युवती को जिंदा जलाया

Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Dec, 2024 08:28 PM

ruckus in nuh after stone pelting between two parties

हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने व फरार आरोपियों को गांव में बसाने के विरोध में शुक्रवार शाम को लहरवाडी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसी संघर्ष में एक युवती की आग लगने से मौत हो गई।

नूंह(अनिल मोहनिया): हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने व फरार आरोपियों को गांव में बसाने के विरोध में शुक्रवार शाम को लहरवाडी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसी संघर्ष में एक युवती की आग लगने से मौत हो गई। पीड़ित पक्ष जहां युवती की मौत को लेकर आरोपी पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहा है तो वहीं दूसरा पक्ष युवती के आत्मदाह की बात कह रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक लहरवाड़ी गांव में आठ माह पहले मिट्टी डालने के विवाद में रिजवान नाम के युवक ही हत्या हुई थी। मामले में लगभग दो दर्जन आरोपियों के खिलाफ पुन्हाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद से आरोपी पक्ष के लोग गांव से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार बार - बार मांग कर रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार लगातार पुलिस से मांग कर रहा था।

बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों को जांच के लिए डीएसपी कार्यालय बुलाया गया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा आरोपियों को गांव में वापस बुलाने की मांग की गई

पथराव के दौरान शहनाज पर पेट्रोल डालकर लगाई आगः मृतक युवती के भाई

मृतक युवती के भाई अनीस के अनुसार आरोपियों ने पथराव के दौरान उसकी बहन शहनाज पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें उसकी बहन पूरी तरह जल गई। आग से जलने के कारण युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक युवती दिव्यांग थी। यह तलाकशुदा थी और काफी समय से अपने पिता के घर पर ही रह रही थी। वहीं, दूसरा पक्ष इसे आत्मदाह कह रहा है। युवती की मौत के बाद गांव में तनाव है। वही अनीश ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है वह गलत है उसको एडिट करके वायरल किया जा रहा है ताकि हमारे ऊपर दबाव बनाया जा सके।

43 लोगों के खिलाफ केस दर्जः प्रभारी

इस मामले को लेकर पुन्हाना थाना प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि इस मामले में 43 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और गांव में बने तनाव को कम करने के लिए भारी पुलिस तैनात किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!