चेकिंग के दौरान सोनीपत में कार से मिले 86 लाख रुपए, कोई कागजात पेश नहीं कर सका चालक

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jan, 2024 11:47 AM

rs 86 lakh found in car during checking in sonipat

सोनीपत की मुरथल थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर भिगान टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान शक होने पर कार सवार युवक को 86 लाख रुपये की नकदी सहित पकड़ा है। चालक नकदी व कार को लेकर कोई कागजात पेश नहीं कर सका। नकदी व कार के बारे में कोई कागजात पेश नहीं कर...

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत की मुरथल थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर भिगान टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान शक होने पर कार सवार युवक को 86 लाख रुपये की नकदी सहित पकड़ा है। चालक नकदी व कार को लेकर कोई कागजात पेश नहीं कर सका। पुलिस ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई की है। 

कुरुक्षेत्र के रहने वाला है चालक

चालक की पहचान कुरुक्षेत्र के गांव हरिगढ़ भोरख निवासी साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लिखा है। बताया जा रहा है कि नकदी किसी ट्रेवल एजेंट की है। चालक नकदी को दिल्ली से कुरुक्षेत्र लेकर जा रहा था।  

थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम भिगान टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एएसआई वेदवीर ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रुकवाया। पुलिस को देखकर कार का चालक अचानक घबरा गया। जिससे पुलिस को उस पर शक हो गया। पुलिस ने कार चालक की पहचान पूछी तो उसने अपनी पहचान साहिल के रूप में दी। पुलिस ने शक होने पर उसकी कार की तलाशी लेने की बात कही। पुलिस ने तलाशी तो कार के अंदर दो बैग व एक काली पॉलिथीन के अंदर नकदी मिली। पुलिस ने जांच की तो कार से 500-500 रुपये की कुल 170 गड्डी, 200-200 की तीन गड्डी व 100-100 की तीन गड्डी व 20 नोट 500 रुपये के अन्य नकद मिले। कार से कुल 86 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने कार चालक से नकदी व कार के कागजात देने को कहा तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका। पुलिस ने कार व नकदी को जब्त कर लिया।

थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि नकदी किसी ट्रेवल एजेंट की है। नकदी को साहिल दिल्ली के करोलबाग में ट्रेवल एजेंट के किसी परिचित से लेकर आया था और उसे कुरुक्षेत्र के पिहोवा में पहुंचाना था। नकदी व कार के कागजात दिखाने के बाद उसे छोड़ा जा सकता है। मामले में आयकर विभाग व ईडी को भी जानकारी देकर जांच करने को लिखा गया है। पुलिस के अनुसार चालक जब नकदी व कार के कागजात के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका तो मामले से आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय को अवगत कराया गया। इसके लिए पत्र भेजकर सूचना दी गई। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!