Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 May, 2025 12:28 PM

रोहतक के बाईपास गोहाना जींद रोड पर बाइक सवार बदमाशों और सीआईए-2 के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
डेस्कः बीती रात करीब 1 बजे रोहतक के बाईपास गोहाना जींद रोड पर बाइक सवार बदमाशों और सीआईए-2 के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोहाना जींद रोड पर 2 बदमाश बाइक से शहर की तरफ आ रहे हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में करीब 9 से 10 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। घायल बदमाशों की पहचान गांव पोलंगी निवासी पूरण और गांव खरैंटी निवासी अमन के रूप में हुई।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी अमन पर 3 से 4 केस दर्ज हैं, जबकि पूरण पर 2 केस दर्ज हैं। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है।
दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगीः पुलिस
सीआईए-2 प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि मुठभेड़ के बाद पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)