अपनों ने ही लूटा: सोनीपत में पहचान वाले ही निकले चोर, 51 लाख रूपये बरामद

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 May, 2025 08:07 PM

robbed by own people people known to them turned out be thieves

सोनीपत के ओम नगर स्थित मकान में कमरे का ताला तोडक़र 58 लाख रुपये चोरी करने के मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव चिटाना निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगा व सलीमसर माजरा निवासी नवीन के रूप में हुई है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के ओम नगर स्थित मकान में कमरे का ताला तोडक़र 58 लाख रुपये चोरी करने के मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव चिटाना निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगा व सलीमसर माजरा निवासी नवीन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 51 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने पत्रकारों को बताया कि मूलरूप से गांव तिहाड़ मलिक निवासी जगदीश ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि 4 साल से ओम नगर में किराए के मकान में रहते हैं। उनके परिवार ने करीब एक साल पहले खेती की जमीन बेची थे, जिसमें उनके हिस्से में 80.60 लाख रुपये आए थे। 24.60 लाख रुपये तभी उनके खाते में डलवाए गए थे। बाकी राशि रजिस्ट्री होने पर देने की बात कही थी। 

PunjabKesari

पहचान के ही थे आरोपी

इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि जगदीश ने अब 21 मई को गोहाना तहसील में उन्होंने रजिस्ट्री कराई तो उन्हें उनके हिस्से के 56 लाख रुपये मिल गए थे। रुपये लेने के लिए उनके साथ बेटा राकेश व परिचित आशू और उसका दोस्त जोगेंद्र उर्फ जोगा गए थे। उन्होंने रुपये लाकर घर रख दिए थे। बक्शे में पहले से 2 लाख रुपये रखे थे। रात को कमरे का ताला तोडक़र नकदी चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पिस्तौल लेकर आए थे आरोपी

मामले में जांच करते हुए उनकी टीम में शामिल विक्रांत ने कार्रवाई करते हुए जोगेंद्र उर्फ जोगा व उसके साथी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों से 51 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि अंजाम देने के लिए जोगेंद्र, नवीन व दो अन्य युवक रात को पिस्तौल लेकर आए थे। अगर पीड़ित परिवार का कोई सदस्य उठता तो वह कोई बड़ी वारदात भी सकते थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!