Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 May, 2025 08:07 PM

सोनीपत के ओम नगर स्थित मकान में कमरे का ताला तोडक़र 58 लाख रुपये चोरी करने के मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव चिटाना निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगा व सलीमसर माजरा निवासी नवीन के रूप में हुई है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के ओम नगर स्थित मकान में कमरे का ताला तोडक़र 58 लाख रुपये चोरी करने के मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव चिटाना निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगा व सलीमसर माजरा निवासी नवीन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 51 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने पत्रकारों को बताया कि मूलरूप से गांव तिहाड़ मलिक निवासी जगदीश ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि 4 साल से ओम नगर में किराए के मकान में रहते हैं। उनके परिवार ने करीब एक साल पहले खेती की जमीन बेची थे, जिसमें उनके हिस्से में 80.60 लाख रुपये आए थे। 24.60 लाख रुपये तभी उनके खाते में डलवाए गए थे। बाकी राशि रजिस्ट्री होने पर देने की बात कही थी।
पहचान के ही थे आरोपी
इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि जगदीश ने अब 21 मई को गोहाना तहसील में उन्होंने रजिस्ट्री कराई तो उन्हें उनके हिस्से के 56 लाख रुपये मिल गए थे। रुपये लेने के लिए उनके साथ बेटा राकेश व परिचित आशू और उसका दोस्त जोगेंद्र उर्फ जोगा गए थे। उन्होंने रुपये लाकर घर रख दिए थे। बक्शे में पहले से 2 लाख रुपये रखे थे। रात को कमरे का ताला तोडक़र नकदी चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पिस्तौल लेकर आए थे आरोपी
मामले में जांच करते हुए उनकी टीम में शामिल विक्रांत ने कार्रवाई करते हुए जोगेंद्र उर्फ जोगा व उसके साथी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों से 51 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि अंजाम देने के लिए जोगेंद्र, नवीन व दो अन्य युवक रात को पिस्तौल लेकर आए थे। अगर पीड़ित परिवार का कोई सदस्य उठता तो वह कोई बड़ी वारदात भी सकते थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)