धुंध के साथ सड़क हादसों का आगाज: 1 दिन में 6 वाहन दुर्घटना का शिकार, बड़ा हादसा टला

Edited By Manisha rana, Updated: 17 Nov, 2024 07:39 AM

road accidents start with fog 6 vehicles meet with accidents in one day

कलायत में शनिवार को हाल ही में शुरू हुए दिल्ली-जम्मू कटरा एक्सप्रैस-वे पर 2 और चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर 1 सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रैस-वे पर 3 ट्रक चालकों की जान पर उस समय बन आई, जब उनके वाहन दिल्ली से पंजाब की तरफ जाते हुए आपस में एक-दूसरे...

कलायत : कलायत में शनिवार को हाल ही में शुरू हुए दिल्ली-जम्मू कटरा एक्सप्रैस-वे पर 2 और चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर 1 सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रैस-वे पर 3 ट्रक चालकों की जान पर उस समय बन आई, जब उनके वाहन दिल्ली से पंजाब की तरफ जाते हुए आपस में एक-दूसरे के पीछे से टकरा गए। एक्सप्रैस-वे पर सड़क के बीच रखे ड्रमों की वजह से यह दुर्घटना होना बताई जा रही है। 

कलायत थाना प्रबंधक जयभगवान सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस जांच टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान जांच अधिकारी विजय कुमार ने घटनाओं का मुआयना करते हुए कार्रवाई को आगे बढ़ाया। इस संबंध में रोहतक निवासी चालक राजबीर ने बयान दिए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक में वे पेंट लेकर जा रहे थे। हादसे में पेंट की बाल्टियां टूट गईं जिसके कारण बड़ा नुक्सान हुआ है। एक्सप्रैस-वे पर दूसरी घटना में चौशाला गांव का एक व्यक्ति दिल्ली जाते हुए अर्टिगा गाड़ी में दुर्घटना का शिकार बना। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार हादसे का कारण पौधों को पानी देने के लिए सड़क के बीच खड़ा टैंकर रहा। यह धुंध की वजह से नजर नहीं आया जिससे अर्टिका गाड़ी उससे टकरा गई। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार व्यक्ति को कलायत अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जख्मी के बयानों के लिए भी पुलिस को रुका मिला है, जबकि टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

ट्रक पिकअप से टकराया

वीरवार को चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर कलायत के खरक पांडवा गांव के पास 2 बुजुर्गों की मौत हुई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। शनिवार को फिर से इस मार्ग पर हादसा हो गया। घटना खरक पांडवा गांव के पास उस समय हुई, जब एक निजी ट्रक होटल से मार्ग की तरफ बढ़ रहा था। इस दौरान अचानक कैथल की तरफ जा रही पिकअप गाड़ी उससे टकरा गई। बताया जा रहा है कि इसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सड़क किनारे पलटी निजी स्कूल बस 

वहीं शनिवार को हरियाणा-पंजाब को आपस में जोड़ने वाले कलायत-दाता सिंह वाला मार्ग पर धनौरी गांव के पास स्थित एक निजी स्कूल की बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। पूर्व सरपंच सतबीर सिंह ने बताया कि उनके गांव कुराड़ के पास कलायत की तरफ आते हुए यह बस पलटी। बताया जा रहा है कि बस में विद्यार्थी नहीं थे। हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गया। 

सड़क सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने की जरूरत

कलायत में दिल्ली-जम्मू कटरा एक्सप्रैस-वे और नैशनल हाईवे पर 2 दिन से सड़क हादसे घटित हो रहे हैं। इसके चलते एन.एच.ए.आई. को सड़क सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अपेक्षाकृत सजग होने की जरूरत है। जो कारण हादसे को अंजाम दे रहे हैं उन्हें दूर करने की मांग लोग कर रहे हैं, क्योंकि फिलहाल तो धुंध की शुरूआत है। आगे-आगे धुंध एवं कोहरे के बढ़ने की संभावना ज्यादा है, इसलिए सड़क सुरक्षा को मजबूत करना समय रहते जरूरी है। इसके साथ ही पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!