Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Aug, 2025 03:06 PM

हरियाणा रोडवेज की झोंटा फ्लाइंग टीम ने आज चेकिंग अभियान चलाते हुए रेवाड़ी जिले में 15 से अधिक बसों की सघन जांच की।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा रोडवेज की झोंटा फ्लाइंग टीम ने आज चेकिंग अभियान चलाते हुए रेवाड़ी जिले में 15 से अधिक बसों की सघन जांच की। इस दौरान बेटिकट यात्रा करते पाए गए यात्रियों पर 2,500 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया। परिवहन विभाग इसके लिए सख्त नजर आ रहा है।
झोंटा फ्लाइंग इंचार्ज मधुसूदन ने बताया कि नियमित रूप से बसों में जांच अभियान चलाया जाता है और प्रतिदिन औसतन 4 से 5 हजार रुपये का जुर्माना बेटिकट यात्रियों से वसूला जाता है। उन्होंने कहा कि आज भी सुबह से अब तक 15 से अधिक बसों की जांच की गई और कई यात्रियों से मौके पर ही जुर्माना लिया गया। इंचार्ज मधुसूदन ने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा शुरू करने से पहले वैध टिकट अवश्य लें, ताकि जुर्माने से बचा जा सके और साथ ही परिवहन विभाग के नियमों का पालन सुनिश्चित हो। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में चेकिंग अभियान और अधिक सख्ती से चलाया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)