Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Apr, 2025 04:52 PM

रेवाड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दरअसल आज बाइक सवार युवक को ओवरस्पीड कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कसौला थाना पुलिस...
डेस्कः रेवाड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दरअसल आज बाइक सवार युवक को ओवरस्पीड कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कसौला थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी को ससुराल से लेने के लिए निकला था विनोद
विनोद के भाई प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खुद भी दूसरी बाइक से विनोद के पीछे-पीछे चल रहा था। विनोद अपनी पत्नी को ससुराल से लेने के लिए निकला था। NH-71 से NH 48 कि तरफ माजरी दुधा के पास उतरते समय स्विफ्ट कार ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में झज्जर जिले के खेड़ी सुलतान गांव निवासी विनोद कुमार की मौत हो गई। मृतक विनोद गांव में ही राजमिस्त्री का कार्य करता था और परिवार का अकेला कमाने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को कार का नंबर मिल गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
कार चालक के खिलाफ मामला दर्जः जांच अधिकारी
हादसे को लेकर जांच अधिकारी एएसआई गुलाब सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)