'यहां से जो उम्मीद थी वैसे नतीजे नहीं आए', दीपेंद्र हुड्डा के मन की टीस आई बाहर

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Apr, 2025 07:10 PM

results from sonipat were not as expected  deepender s heart anguish

कांग्रेस लोकसभा रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा का बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद ने दीपेंद्र सिंह हुडा ने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश में माहौल बना हुआ था मगर बीजेपी ने मैनेज कर सरकार बनाई।

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना पहुंचे कांग्रेस लोकसभा रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा का बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद ने दीपेंद्र सिंह हुडा ने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश में माहौल बना हुआ था मगर बीजेपी ने मैनेज कर सरकार बनाई। उन्होनें कहा कि बीजेपी ने कैसे लूट-फूट से सत्ता हासिल की ये सब को पता है। 

सांसद दीपेंद्र हुड्ड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में विपक्ष के रूप में भारी बहुमत मिला है। उन्होने कहा कि सोनीपत से जो कांग्रेस को उम्मीद थी उस अनुसार नतीजे नहीं आए, मगर सोनीपत जिले में बीजेपी ने 11 साल में ऐसा कोई विकास का काम नहीं किया, चाहे वह फिर शिक्षा को हो या फिर उद्योग हो। सांसद ने कहा बीजेपी सरकार ने विधानसभा में बजट में कहा कि कोई कर नहीं बढ़ेगा। मगर कुछ दिन बाद टोल पर 15 रुपए बढ़ोतरी कर दी। वहीं हरियाणा में बिजली में बढ़ोतरी ने प्रदेश की जनता को परेशान करने का काम किया है।

इसके बारे में सार्वजनिक रूप नहीं बोलुंगा- सांसद

वहीं उन्होंने संगठन का विस्तार और प्रतिपक्ष नेता को लेकर कहा कि सब को पता है कि संगठन का विस्तार और नेता प्रतिपक्ष नेता का चयन कब होगा। इसकी मैं सार्वजनिक रूप से नहीं बोल पाऊंगा।
दीपेंद्र सिंह हुडा बरोदा हल्के के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल द्वारा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे। वहीं कांग्रेस सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!