प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. नरेश कुमार पांडा ने मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहाली के ईएनटी विभाग के निदेशक के रूप में पदभार संभाला

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 10 Aug, 2024 07:40 PM

renowned ent specialist dr naresh kumar panda at max hospital

प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. नरेश कुमार पांडा ने, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मोहाली के ईएनटी विभाग के निदेशक के रूप में पदभार संभाला

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ, डॉ. नरेश कुमार पांडा मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मोहाली में ईएनटी विभाग के निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं। डॉ. पांडा पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में 37 वर्षों के अनुभव के साथ ईएनटी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं, जिसमें से 20 वर्षों तक उन्होंने विभागाध्यक्ष के रूप में सेवा दी। वह पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के पूर्व डीन (अकादमिक) भी रह चुके हैं।

डॉ. पांडा ने पिछले 20 वर्षों में 600 से अधिक कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी का अनुभव प्राप्त किया है। उनके रुचि के क्षेत्र में कॉक्लियर इम्प्लांटेशन और अन्य ओटोलॉजिकल प्रक्रियाएं, सिर और गर्दन (जैसे थायरॉइड और पैरोटिड सर्जरी), एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी, ट्रांसओरल रोबोटिक सर्जरी और अन्य नियमित सर्जरी शामिल हैं। उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं और उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने 425 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में शोध प्रकाशित किए हैं।

डॉ. पांडा भारतीय ओटोराइनोलरिन्गोलॉजी हेड एंड नेक सर्जरी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और 2019 से भारतीय ओटोराइनोलरिन्गोलॉजी हेड एंड नेक सर्जरी अकादमी के डीन भी रहे हैं। वह 2018 से भारतीय ओटोराइनोलरिन्गोलॉजी हेड एंड नेक सर्जरी अकादमी के मानद फेलो, भारतीय ओटोलरिंजोलॉजिस्ट एसोसिएशन के सदस्य, इंडियन सोसाइटी ऑफ ओटोलॉजी के आजीवन सदस्य, फाउंडेशन फॉर हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी के संस्थापक सदस्य और न्यूरोटोलॉजिकल और इक्विलिब्रियोमेट्रिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के आजीवन सदस्य भी हैं।

वह एडिनबर्ग, यूके के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के सर्जिकल ट्रेनर्स एफएसटी के संकाय सदस्य और इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के फेलो, न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ साइंसेज (1998) के सदस्य और ऑस्ट्रियन मेडिकल सोसाइटी के आजीवन सदस्य भी हैं। वह एडिनबर्ग, यूके के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के फेलो भी हैं।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मोहाली के कार्यकारी उपाध्यक्ष, डॉ. पिनाक मौडगिल ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि डॉ. नरेश कुमार पांडा मैक्स हॉस्पिटल, मोहाली में शामिल हो गए हैं। उनके शामिल होने से हमारे ईएनटी विभाग को और मजबूती मिलेगी और उनके विशाल अनुभव से इस क्षेत्र के रोगियों को ईएनटी से संबंधित समस्याओं के लिए मैक्स हॉस्पिटल मोहाली में बेहतरीन चिकित्सा उपचार प्राप्त करने में मदद मिलेगी।"

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!