Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jul, 2022 01:19 PM

हिसार जिले के श्यामलाल बाग की पर्वतारोही रीना भट्टी ने दो चोटियों को फतह कर रिकॉर्ड बनाया। रीना भट्टी ने 70 घंटे में माउंट कांग यात्से और माउंट जोजंगो चोटी ...
हिसार : हिसार जिले के श्यामलाल बाग की पर्वतारोही रीना भट्टी ने दो चोटियों को फतह कर रिकॉर्ड बनाया। रीना भट्टी ने 70 घंटे में माउंट कांग यात्से और माउंट जोजंगो चोटी को फतह किया। यह हरियाणा की पहली पर्वतारोही बन गई है।
जानकारी के मुताबिक रीना इससे पहले माउंट किलिमंजारो और नन सहित कई चोटियों को फतह कर चुकी हैं। वह पैनासॉनिक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनका अगला लक्ष्य 2023 में माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करना है। रीना भट्टी ने बताया कि 18 जुलाई को उसने माउंट काग यात्से और 21 जुलाई को माउंट जोजंगो चोटी को फतह कर तिरंगा फहराया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)