रणदीप सुरजेवाला ने नायब और मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- बाबासाहेब की सोच और उनके अनुयायियों पर बोल रखा है हमला

Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Apr, 2025 08:31 PM

randeep surjewala target nayab and modi government babasaheb jayanti

कैथल में डॉ भीमराव आंबेडकर के 134 वें जन्मोत्सव पर आयोजित संविधान बचाओ - अधिकार बचाओ सम्मेलन में मुख्यमंत्री के रूप में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा साहिब के फोटो...

ब्यूरोः कैथल में डॉ भीमराव आंबेडकर के 134 वें जन्मोत्सव पर आयोजित संविधान बचाओ - अधिकार बचाओ सम्मेलन में मुख्यमंत्री के रूप में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा साहिब के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों को बाबा साहब के जन्मोत्सव की बधाई दी।

पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर जमकर बरसते हुए रणदीप सुरजेवाला बोले ति यह पूरा महीना बाबा साहब की जयंती का है परंतु यहां एक बात समझने की है की बाबा साहब के भारत पर बाबा साहब के अनुयायियों पर और बाबा साहब की सोच पर हरियाणा की नायब सैनी सरकार और दिल्ली की मोदी सरकार ने हमला बोल रखा है। वह हमला कहीं पर आरक्षण को तोड़ने का है तो कहीं संविधान बदलने का है। सन 2000 में भी भारतीय जनता पार्टी ने संविधान को बदलने की कोशिश की थी और सन 2004 में भी 400 पार का नारा संविधान बदलने के लिए दिया गया था। भाजपा के पित्र संगठन (RSS) के लोगों ने 12 दिसंबर 1949 को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में डॉ भीमराव अंबेडकर का पुतला भी इसीलिए जलाया था।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि इनकी मानसिकता ही दलित व गरीब विरोधी है। कहीं पर यह मानसिकता आरक्षण को तोड़ने को लेकर है तो कहीं संविधान को बदलने को लेकर है और कहीं दलितों का बजट काटने को लेकर है। आप दिल्ली के केंद्र सरकार का 5 साल का बजट के रिकॉर्ड निकाल कर देखें तो अकेला 67 हजार करोड़ रुपये जो दलितों के लिए आवंटन हुआ था वह खर्च ही नहीं हुआ। दलितों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप का लगभग 5.5 हजार करोड़ रुपया खर्च ही नहीं हुआ। और जो दलित समाज के लिए एक बड़ी योजना बनाई थी पीएम अजय योजना उसका 5101 करोड़ रुपया खर्च ही नहीं हुआ।

हरियाणा में भी भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 2139 करोड़ रुपये दलित आबंटन का खर्च ही नहीं किया और अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत रिजर्वेशन खत्म करके HPSC और  HSSC में दलित समाज के बच्चों के अधिक नंबर आने पर सामान्य श्रेणी में मान्यता न देकर, यह एक बार फिर दलितों पर हमला बोल रहे हैं। शायद इसलिए 17 दिसंबर 2024 को अमित शाह ने राज्यसभा में बैठकर बाबा साहब अंबेडकर और उनके अनुयायियों का अपमान किया। 

इसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारे  मुशहार समाज के दलित साथी उनसे मिलने जाते हैं तो पहले उन्हें साबुन से नहला जाता है और उनके ऊपर ईत्र छिड़का जाता है। इसीलिए यदुरप्पा दलित के घर खाना खाना अच्छा नहीं समझते। इसलिए यह वह लोग हैं जिनकी सोच अंबेडकर वह दलित विरोधी है। आज हमने संकल्प लिया है जब तक हमारे खून का एक कतरा भी हमारे शरीर में है बाबासाहेब की शिक्षा व संदेश का प्रचार प्रसार करेगा और भाजपा की दलित विरोधी सोच से हम मिलकर लड़ेंगे। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नायब सैनी ने कहा था की जो उन्होंने 5000 करोड रुपए का बिजली का बोझ जनता पर डाला है उसके लिए वह रणदीप सुरजेवाला से बहस के लिए तैयार हैं।  रणदीप सुरजेवाला इसके लिए तैयार है अगर उन्हें महर्षि वाल्मीकि के मंदिर में बैठकर बहस करने में बदबू महसूस होती है तो जहां पर नायब सैनी चाहे वहां पर हम इस पर बहस कर लेते हैं। बेहतर तो यह होगा कि किसी भी मीडिया समूह के सामने यह बहस हो। अगर वह कैथल में आकर यह बात करना चाहे तो हम उनका  आदर भी करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!