कानून व्यवस्था को लेकर सुरजेवाला का निशाना, बोले- प्रदेश में 80 के गैंग हो रहे ऑपरेट, सरकार ध्यान नहीं...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Sep, 2025 07:09 PM

randeep surjewala target law and order said 80 gangs operating in haryana

कैथल में रणदीप सुरजेवाला ने कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है। सुरजेवाला ने कहा कि आज प्रदेश में 80 के करीब गैंग ऑपरेट हो रहे हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में रणदीप सुरजेवाला ने कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है। सुरजेवाला ने कहा कि आज प्रदेश में 80 के करीब गैंग ऑपरेट हो रहे हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। हरियाणा में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है।

कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना

सुरजेवाला बुधवार को विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैथल में पहुंचे थे। यह कार्यक्रम विश्वकर्मा समाज की ओर से विश्वकर्मा चौक पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा में आगमन को लेकर और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। प्रदेश में अपराधियों का शासन है। कुछ गुंडे राज कर रहे हैं और जनता भयभीत है। अब तो चलती बस की सवारियों पर सरेआम हमला होने लगा है। चलती बस में सवारी सुरक्षित नहीं हैं। गुंडे गोलियां चलाते हैं।

80 गैंग यहां पर ऑपरेट हो रहे हैंः सुरजेवाला 

सुरजेवाला ने कहा कि सीएम जिस विधानसभा से हैं, उसी में कल दो वारदात हुई। करनाल और यमुनानगर में वारदातें हुई। लॉरेंस, नीरज बवाना, गोल्डी बराड़ जैसे 80 गैंग यहां पर ऑपरेट हो रहे हैं। सीएम को इसकी कोई परवाह नहीं है। यह दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश में लोग घरों में सहमे बैठे हैं और गुंडे सड़कों पर शासन कर रहे हैं। आज यही सच्चाई है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!