बिहार चुनाव नतीजों पर रणदीप सुरजेवाला ने दी प्रतिक्रिया, बोले- साथी दलों के साथ हार का विश्लेषण करेंगे

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Nov, 2025 02:23 PM

randeep surjewala reacts to bihar election results

अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार पर कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मिलकर साथी दलों से विश्लेषण कर रहे हैं।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार पर कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मिलकर साथी दलों से विश्लेषण कर रहे हैं। पार्टी हाइकमान बिहार चुनाव का लगातार मंथन कर रही है, हाईकमान जल्द ही ठोस निर्णय लेगा। साथ ही उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार पर हरियाणा की खेती में बिहार चुनाव की राजनीति घुसाकर मुद्दा भटकाने का भी आरोप लगाया।

रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते किसानों की फसल बिक्री को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। कहा कि ना एमएसपी मिला और ना ही किसानों की फसल खरीदी गई है। कभी मुआवजा को लेकर तो कभी अपनी फसलों का उचित रेट को लेकर किसान परेशान हैं। सरकार को किसानों की सूध नहीं बल्कि पोर्टल के झमेले में फंसे किसानों की फसलें तक नहीं बिकी हैं। 

उन्होनें कहा कि हरियाणा में धान के उत्पाद से ज्यादा खरीद करके घोटाला किया। जबकि कपास, बाजरा व मूंग की कोई खरीद ही नहीं हुई। बाढ़ का पानी आज भी खेतों में खड़ा हुआ है और सरकार ने घोषणा के मुताबिक किसानों को मुआवजा नहीं दिया। ऐसे में भाजपा सरकार राजनीतिक मुद्दों में उलझाने की बजाये किसानों के साथ हो रहे अन्याय का जवाब दें।

बता दें कि कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला चरखी दादरी में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व कांग्रेस नेता रणसिंह मान के निवास पर उनके भाई के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जहां परिवार को दुख की घड़ी में सांत्वना दी वहीं कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!