'जो प्रदेश दूध-दही के लिए जाना जाता था, आज अपराध नगरी बन गया', रणदीप सुरजेवाला ने कानून-व्यवस्था पर हमला बोला

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Sep, 2025 08:24 PM

randeep surjewala attacked government on haryana law and order

सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कानून-व्यवस्था पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश, जो कभी हरित क्रांति और दूध-दही के लिए जाना जाता था, आज अपराध नगरी बन गया है।

कैथल (जयपाल रसूलपुर): कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। कैथल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है और प्रदेश की कानून-व्यवस्था अपराधियों के हाथों में चली गई है।

सुरजेवाला ने सबसे पहले अमेरिका के H1-B1 वीजा फैसले पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अब भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स से 85 लाख रुपये तक वसूले जाएंगे, जबकि उनकी तनख्वाह इतनी भी नहीं है। इससे लाखों भारतीयों को मजबूर होकर नौकरी छोड़नी पड़ेगी और परिवार की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से इस मुद्दे पर दो टूक बात करने की बजाय “मौन मोदी” बने बैठे हैं।

विदेश नीति पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि चाहे ईरान और रूस से सस्ते तेल खरीदने की बात हो या बंदरगाहों को लेकर अमेरिका के फैसले, भारत हर बार नुकसान उठा रहा है। मगर सरकार हर बार चुप्पी साध लेती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय भारत की विदेश नीति मज़बूत थी, लेकिन आज बड़े देश भारत के हितों की अनदेखी करने लगे हैं।

हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश, जो कभी हरित क्रांति और दूध-दही के लिए जाना जाता था, आज अपराध नगरी बन गया है। गुंडों, बदमाशों और रंगदारी वसूलने वालों का बोलबाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, वरना वे इतने हौसले से खुलेआम वारदातें नहीं कर सकते।

कैथल की घटनाओं का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अनाज मंडी में पत्रकार परमानंद गोयल की हत्या और अरोड़ा फर्नीचर वाले जैसे कई व्यापारियों की हत्या इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान बदमाशों को हरियाणा से खदेड़ दिया गया था और कई एनकाउंटर में मारे गए थे, लेकिन भाजपा राज में अपराधियों का राज कायम हो गया है। सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ विदेशों में भारतीयों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, तो दूसरी ओर प्रदेश में आम आदमी असुरक्षित है। यह स्थिति भाजपा की नाकामी और कमजोर नेतृत्व का नतीजा है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!