सरसों के तेल की कीमत बढ़ोतरी पर रणबीर गंगवा का बड़ा बयान, बोले- मामूली वृद्धि है, अभी भी बाजार के भाव से कम हैं

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Jul, 2025 06:29 PM

ranbir gangwa statement on mustard oil price hike in ration depot

राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल की कीमतें बढ़ाने पर मंत्री रणबीर गंगवा का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि यह वृद्धि मामूली है। तेल की कीमतें अभी भी बाजार के भाव से कम हैं।

पानीपत (सचिन शर्मा) : राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल की कीमतें बढ़ाने पर मंत्री रणबीर गंगवा का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि यह वृद्धि मामूली है और बिजली व तेल की कीमतों में भी केवल थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें अभी भी बाजार के भाव से कम हैं, इसलिए आम जनता को राहत मिलेगी।

राव इंद्रजीत की डिनर पार्टी पर प्रतिक्रिया 

मंत्री गंगवा ने कहा, "ऐसे आयोजन रूटीन की बातें हैं, हालांकि मुझे इस डिनर पार्टी में बुलाया नहीं गया।" उन्होंने कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी की तुलना करते हुए कहा, "यह कांग्रेस नहीं है जहां गुटबाजी देखने को मिलती है, बल्कि यह बीजेपी पार्टी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करती है। यहां सभी कार्यकर्ता और नेता पार्टी के लिए समर्पित हैं।"

सड़कें और गड्ढे भरने का मुद्दा

15 जून तक सड़कों के गड्ढे भरने के सवाल पर मंत्री गंगवा ने बताया कि NHAI से अलग, PWD सड़कों के गड्ढे भरने का काम कर रहा है और यह काम लगातार जारी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि दिसंबर तक सभी सड़कों का काम पूरा कर लिया जाएगा।

बिजली की कीमतों पर बयान

मंत्री ने कहा, "पिछले 11 वर्षों में, जब कांग्रेस सत्ता में थी, हमने एक भी पैसा बिजली के बिलों में नहीं बढ़ाया। हमने छोटे उपभोक्ताओं का कोई चार्ज नहीं बढ़ाया, जबकि बड़े उपभोक्ताओं से मामूली और रूटीन के अनुसार महंगाई के हिसाब से ही शुल्क बढ़ाए गए हैं।"

विपक्ष पर तंज

उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, "विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। वह केवल मीडिया में बने रहने और सक्रिय रहने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं।"

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!