Edited By Gourav Chouhan, Updated: 25 Jan, 2023 05:58 PM

दरअसल प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 10 साल से अधिक के सजायाफ्ता कैदियों की सजा को 3 महीने कम करने का ऐलान किया है।
डेस्क: साध्वी यौन शोषण के दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने खास तोहफा देते हुए सजा में 90 दिन की छूट दी है। दरअसल प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 10 साल से अधिक के सजायाफ्ता कैदियों की सजा को 3 महीने कम करने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले का फायदा पैरोल पर जेल से बाहर निकले डेरा प्रमुख राम रहीम को भी होगा।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सरकार की बड़ा फैसला
हरियाणा सरकार के फैसले के अनुसार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राज्य में आपराधिक अधिकार क्षेत्र के न्यायालयों द्वारा सुनाई गई सजा भुगत रहे कैदियों को 3 महीने की विशेष छूट दी जाएगी। यह छूट 10 वर्ष या उससे अधिक समय की सजा काट रहे कैदियों को दी जाएगी, जबकि पांच वर्ष से ऊपर व 10 वर्ष से कम की सजा काट रहे कैदियों की सजा में से 60 दिन कम कर दिए जाएंगे। इसी के साथ पांच वर्ष से कम की सजा वाले कैदियों को 30 दिन की छूट देने का ऐलान किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)