Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Dec, 2024 09:05 PM
संत सम्मान सम्मेलन में पूर्व मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा के जूते चोरी हो गए। संत सम्मेलन में ऐसा मामला सामने आना व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।
हरियाणा डेस्कः आज से 2 दिनों के लिए सोनीपत में संत सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सैनी सरकार के कई नेताओं के साथ पूर्व मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा भी मौजूद रहे। इस सम्मेलन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, संत सम्मान सम्मेलन में पूर्व मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा के जूते चोरी हो गए। संत सम्मेलन में ऐसा मामला सामने आना व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।
वहीं, सोनीपत में लंबी कद-काठी के प्रो शर्मा के माप के जूते नहीं मिले। फिर उन्होंने पानीपत में जूते खरीदे। इसके बाद वह नए जूते पहनकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। बता दें कल यानी 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं।
बता दें सोनीपत के सेक्टर-12 में शशिकांत इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभांरभ गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज, गोविंद देव गिरी महाराज सहित अनेक संतों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)