Edited By Manisha rana, Updated: 07 Dec, 2025 09:30 AM

4 मासूम बच्चों की पानी में डुबोकर हत्या करने वाली गांव भावड़ की पूनम को बरोदा थाने की पुलिस 16 दिसम्बर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी।
गोहाना : 4 मासूम बच्चों की पानी में डुबोकर हत्या करने वाली गांव भावड़ की पूनम को बरोदा थाने की पुलिस 16 दिसम्बर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके लिए इस थाने की पुलिस ने न्यायालय में अर्जी लगाई जिसे स्वीकृत कर लिया गया। पूनम ने जनवरी 2023 में गांव में बेटे व भांजी की हत्या की थी, जिसको लेकर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।
थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह ने कहा कि पुलिस उससे हत्या के पीछे के कारणों और घटनाक्रम से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी जुटाएगी। पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी या नहीं, इसका निर्णय बाद में लिया जाएगा। एक सप्ताह पहले गांव भावड़ के नवीन के चाचा पाल सिंह परिवार के साथ पानीपत में नौल्था गांव में शादी में गए थे। वहां पर नवीन की पत्नी पूनम भी शादी में गई थी। 1 दिसम्बर को पूनम ने वहां पर नवीन के चचेरे भाई की 6 साल की बेटी विधि को पानी में डुबोकर मार डाला। पुलिस जांच में भेद खुला तो पूनम गिरफ्तार हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि अगस्त 2025 में पूनम ने अपने मायके गांव सिवाह में भी भतीजी जिया की पानी में डुबोकर हत्या की थी। 12 जनवरी 2023 उसने गांव भावड़ में अपने बेटे शुभम और गांव गंगाना से आई नवीन की भांजी इशिका की हत्या भी की थी।
मामला उजागर होने पर पति नवीन ने पूनम के विरुद्ध बरोदा थाने में हत्या व शव खुर्द-बुर्द करने की धाराओं में केस दर्ज करवाया। केस दर्ज करने पर शुक्रवार को बरोदा थाने के प्रभारी धर्मवीर सिंह और एफ.एस.एल. की टीम गांव भावड़ जांच के लिए पहुंची थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)