राजेश जून की धर्मपत्नी सुनीता जून और बेटी प्रियंका ने संभाली कमान, कर रहीं डोर टू डोर प्रचार

Edited By Ramkesh, Updated: 30 Sep, 2024 03:50 PM

rajesh june s wife sunita june and daughter priyanka took over the command

बहादुरगढ विधानसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार राजेश जून प्रचार अभियान में राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए नजर आते हैं। एक तरफ राजेश जून ताबड़तोड़ सभाएं और बैठकें कर रहे हैं। वंही राजेश जून की धर्मपत्नी सुनीता जून और बेटी प्रियंका ने...

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ विधानसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार राजेश जून प्रचार अभियान में राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए नजर आते हैं। एक तरफ राजेश जून ताबड़तोड़ सभाएं और बैठकें कर रहे हैं। वंही राजेश जून की धर्मपत्नी सुनीता जून और बेटी प्रियंका ने भी डोर टू डोर प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है। सुनीता जून ने बेटी के साथ मिलकर शहर के दयानंद नगर में घर घर जाकर वोट अपील की है। घर घर वोट की अपील करने पहुंची सुनीता जून का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

 

महिलाओं ने गले लगाकर सुनीता जून को राजेश जून को वोट देने का आश्वासन भी दिया है। राजेश जून की बेटी प्रियंका का कहना है कि राजेश जून सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं जिन्हें शहर की हर समस्या और उसका समाधान भी पता है। प्रियंका का कहना है वे जहां भी जा रही हैं महिलाएं उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवा रही हैं। इन समस्याओं को हम नोट भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजेश जून के विधायक बनते ही सबसे पहले शहर और गांव की टूटी हुई सड़कों का निर्माण और सीवर व्यवस्था को सुधारने का काम किया जाएगा। प्रियंका जून के कहना है कि राजेश जून और उनका पूरा परिवार 24 घंटे बहादुरगढ हल्के की सेवा के लिए मौजूद है और रहेगा।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!