Edited By Isha, Updated: 24 Sep, 2024 05:23 PM
बहादुरगढ़ विधानसभा से निर्दलिय उम्मीदवार राजेश जून का प्रचार अभियान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल राजेश जून जहां भी जाते हैं वहां उनके स्वागत के लिए महिलाओं की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ विधानसभा से निर्दलिय उम्मीदवार राजेश जून का प्रचार अभियान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल राजेश जून जहां भी जाते हैं वहां उनके स्वागत के लिए महिलाओं की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है।
राजेश जून ने बहादुरगढ़ विधानसभा की महिलाओं को अपनी माता और बहन समान मानकर राखी त्यौहार भी मनाया था। राजेश जून ने उन बहनों के बच्चों की शादियों में भात भरने की बात भी कही थी जिनके भाई नही है। इन्ही सब बातों से राजेश जून महिलाओं के सबसे चहेते उम्मीदवार बने हुए हैं।
राजेश जून का धर्म विहार के मंगल बाजार चौक पर भी जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद हजारों समर्थकों के साथ राजेश ने बैठक कर आगे चुनाव प्रचार की रणनीति भी बनाई। जून 29 सितम्बर को अपना शक्ति प्रदर्शन भी करने वाले हैं, जो रेलवे स्टेशन के पास से शुरू होगा। राजेश जून का कहना है कि उनके साथ टिकट में धोखा हुआ है। इसीलिए लोग उस धोखे का बदला लेने के लिए उनके साथ जुड़े हैं। राजेश ने कहा कि इस बहादुरगढ़ के लोगों को पार्ट टाईम नही फुल टाईम विधायक चाहिए और वो फुल टाईम लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध हैं।