Edited By Shivam, Updated: 03 Jan, 2021 12:00 AM
करनाल का बसताड़ा टोल प्लाजा फ्री है और किसान वहां धरने पर बैठे हैं। किसानों का उत्साह बढ़ाने के लिए कभी रागनी गायक, कभी हरियाणवी सिंगर तो कभी पंजाबी सिंगर यहां पर पहुंचकर सबको एकजुट करके अपनी गायिकी से सरकार को भी कोस रहे हैं। साथ ही ये भी संदेश दे...
करनाल (केसी आर्या): करनाल का बसताड़ा टोल प्लाजा फ्री है और किसान वहां धरने पर बैठे हैं। किसानों का उत्साह बढ़ाने के लिए कभी रागनी गायक, कभी हरियाणवी सिंगर तो कभी पंजाबी सिंगर यहां पर पहुंचकर सबको एकजुट करके अपनी गायिकी से सरकार को भी कोस रहे हैं। साथ ही ये भी संदेश दे रहे हैं कि हमें शांति और भाईचारे का परिचय देना है।
आज करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर पंजाबी सिंगर रेशम सिंह अनमोल पहुंचे। धरने पर रेशम के पहुंचने से किसान भी खुश हो गए। रेशम सिंह ने किसानों को अपने गीत सुनाए और सरकार को अपने गीतों के जरिए कोसा। किसानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने हरियाणा पंजाब के भाईचारे की भी सराहना की और कहा कि कृषि कानून के विरोध ने सभी लोगों को एक कर दिया, इतना भाई चारा तो कभी अरबों रुपए खर्च करके भी नहीं मिल सकता।
रेशम सिंह अनमोल ने यहां आकर अपनी गायिकी से समां बांधा और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान संदेश दिया कि भाईचारा कायम रखना है किसी भी कीमत पर हिंसा नहीं करनी, जीत पक्की है और आगे भी ऐसे ही आंदोलन को जारी रखना है।