'जैसा आचरण था, वैसा ही जनता ने दिया जवाब', किरण चौधरी ने हुड्डा को फिर लपेटा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Jan, 2025 07:34 PM

public responded as was their conduct  kiran choudhary slammed hooda

भिवानी पहुंचने पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं की समस्या। पत्रकारों से रूबरू होते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है...

भिवानी (पुनीत श्योराण) : भिवानी पहुंचने पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं की समस्या। पत्रकारों से रूबरू होते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दिल्ली में UP जैसा हाल हो चुका है।

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना चाहते हुए कहा सब जानते हैं कि किस तरह से बाप बेटे ने मिलकर जो हालत हरियाणा की जनता के साथ करें सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनका आचरण था उसी तरह लोगों ने जवाब दिया है।

विकसित भारत के लिए भाजपा जरूरी- किरण

किरण चौधरी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा 10 साल दिल्ली की जनता आप पार्टी से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, अगर डबल गति से कार्य करने हैं तो दिल्ली में भी डबल इंजन की बनानी होगी। उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को दो बार मौका दे चुकी है। आप ने जो दिल्ली की जनता से वायदे किए गए थे वह पूरे नहीं हुए हैं। दिल्ली में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की भी जनता मन बन चुकी है कि अगर देश को विकसित भारत की ओर आगे बढ़ाना है तो भाजपा की सरकार बनानी होगी।

बडोली पर आरोप हैं राजनीति का हिस्सा- सांसद

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने मोहनलाल बडोली पर कहा कि जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं यह राजनीति का हिस्सा है। इस तरह के आरोप अक्सर राजनीति में लगाए जाते रहेंगे। इस केस की अभी तहकीकात जारी है। 

किरण चौधरी ने किसानों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा केंद्र सरकार की किसानों के साथ बातचीत चल रही है उन्होंने कहा कि गांव धारणबास के किसानों से मिलकर आई हूं और उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारी मोज करवा दी। सरकार के द्वारा उन्हें 24 फसलों पर MSP दी जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!