Edited By Nitish Jamwal, Updated: 25 Aug, 2024 07:06 PM
हरियाणा में चुनावों का दौर शुरू हो चुका है, वहीं सभी दलों के नेता मैदान में लोगों को लुभाने के लिए उनके बीच जा रहे हैं। इसी बीच नेताओं का विरोध होना शुरू हो गया है। सिरसा में विधायक गोपाल कांडा के भाई एवं भाजपा नेता गोविंद कांडा को गांव नारायण खेड़ा...
रोहतक: हरियाणा में चुनावों का दौर शुरू हो चुका है, वहीं सभी दलों के नेता मैदान में लोगों को लुभाने के लिए उनके बीच जा रहे हैं। इसी बीच नेताओं का विरोध होना शुरू हो गया है। सिरसा में विधायक गोपाल कांडा के भाई एवं भाजपा नेता गोविंद कांडा को गांव नारायण खेड़ा में विरोध का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि गोविंद कांडा चुनाव के चलते गांव में जनसंपर्क करने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते उन्हें बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। इस दौरान लोगों ने कहा की वह काफी समय से फसलों की बर्बादी, बढ़ती लड़ाइयां, नशे से होने वाली मौतें और पानी की किल्लत जैसी कई समस्या उठा चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार ने इन मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। इस दौरान लोगों ने गोविंद कांडा से पूछा कि जब नेताओं को गांवों की समस्याओं को सुलझाने में कोई रुचि नहीं है तो वे गांवों का दौरा क्यों करते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)