Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Jun, 2023 01:48 PM

हरियाणा पुलिस गैंगवॉर को खत्म करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर शिकंजा कस रही है। लेकिन हद तो तब हो गई जब गैंग के बंदियों ने जेल वार्डन पर ही हमला कर दिया। जिसकी वहज से अक्सर चर्चा में रहने वाली अंबाला की...
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा पुलिस गैंगवॉर को खत्म करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर शिकंजा कस रही है। लेकिन हद तो तब हो गई जब गैंग के बंदियों ने जेल वार्डन पर ही हमला कर दिया। जिसकी वहज से अक्सर चर्चा में रहने वाली अंबाला की सेंट्रल जेल एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।
हरियाणा में गैंगवॉर खत्म करने के लिए पुलिस काफी सक्रियता से काम कर रही है। सरकार की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पुलिस अपराध व अपराधियों के खात्मे के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जेल में होने के बावजूद भी गैंगस्टरों की अक्ल ठिकाने नहीं आई है। जेल में भी यह लड़ाई झगड़ा करने से बाज नहीं आ रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला तब और बढ़ गया जब गैंग के बंदियों ने जेल वार्डन पर ही हमला कर दिया। दरअसल गुरुवार को जेल में दो गुट आपसी रंजिश को लेकर झगड़ रहे थे। इस बीच दोनों गुटों में बीच बचाव करने जेल वार्डन मौके पर पहुंचे तो जेल बंद एक कैदी ने वार्डन पर हमला कर दिया। मामले में हमला करने वाले वेकेंट सहित उसके 10 साथियों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)