ओलंपिक विजेता सरबजोत सिंह को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू अर्जुन अवार्ड से करेंगी सम्मानित, गांव में जश्न का माहौल

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Jan, 2025 10:00 PM

president will honor olympic winner sarabjot singh with arjuna award

ओलंपिक के शूटिंग में कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह को सरकार करेगी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित, 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कांस्य पदक से करेगी अलंकृत, कांस्य पदक की घोषणा होते ही परिवार व गांववासियों में खुशी की...

अंबाला (अमन कपूर) :ओलंपिक के शूटिंग में कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह को सरकार करेगी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित, 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कांस्य पदक से करेगी अलंकृत, कांस्य पदक की घोषणा होते ही परिवार व गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

अंबाला के गांव धीन में उस समय खुशी की लहर फैल गई जब उन्हें पता चला कि उनके गांव के वह जाने माने शूटर सर्बजोत सिंह को सरकार अर्जुन अवार्ड से नवाजेगी। सरबजोत सिंह के घर बधाइयां देने वालों का ताता लगा हुआ था। सरबजोत सिंह सहित 32 खिलाड़ियों को सरकार भिन्न अवार्ड से सम्मानित करेगी। 

PunjabKesari

सरबजोत सिंह के पिता जितेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें अंदाजा था कि सरकार उन्हें किसी न किसी पदक से नवाजेगी लेकिन आज फोन पर मिली सूचना के बाद यह बात पक्की हो गई। अब ओलंपिक में शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले उनके बेटे सरबजोत सिंह को भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेगीं। उन्होंने बताया कि हम तो सरबजोत सिंह के माता-पिता हैं हमें तो खुशी है। लेकिन जब लोगों को पता चला है तो सब उनके घर आकर उनका मुंह मीठा कराते हुए बधाई दे रहे हैं।
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!