समितियों की बैठकों में विधायकों की उपस्थिति का विशेष महत्व : स्पीकर कल्याण

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Mar, 2025 09:25 PM

presence of mlas in meetings of committees has special importance kalyan

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बुधवार को सभी विधायकों से समितियों की बैठकों में पूरे मनोयोग से कार्य करने का आह्वान किया। सदन को संबोधित करते हुए कल्याण ने कहा कि विधानसभा की अधिकतर समितियां वर्षभर कार्य करती हैं

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बुधवार को सभी विधायकों से समितियों की बैठकों में पूरे मनोयोग से कार्य करने का आह्वान किया। सदन को संबोधित करते हुए कल्याण ने कहा कि विधानसभा की अधिकतर समितियां वर्षभर कार्य करती हैं, लेकिन उनमें सदस्यों की उपस्थिति पूरी नहीं रह पाती। उन्होंने कहा कि हालांकि यह विषय उठाते हुए उन्हें खुद अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन यह विषय  विधायकों के ध्यान में लाना जरूरी समझता हूं।

कल्याण ने कहा कि संविधान निर्माताओं का मानना था कि विधान मंडल जनता के हित में काम करने के लिए होते हैं। इसके लिए दो प्लेटफार्म सदन व सदन की समितियां हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि समितियों की बैठकों में एजेड़ों पर पूरी तैयारी के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयत्न करें। सभी सदस्य अपने संसदीय दायित्व को निभाते हुए जनता की कठिनाइयों का निदान करने और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करवाने के काम में प्रयत्नशील रहकर समितियों की उपयोगिता बढ़ाएं। सच्चे मायने में यही जनसेवा हो सकती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!