Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Jul, 2025 03:20 PM

हरियाणा में अब प्रत्येक जिले में एक-एक प्री-वेडिंग कम्यूनिकेशन सेंटर खोला जाएगा। राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया द्वारा इसके लिए सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखा गया है। चेयरपर्सन का कहना है कि
चंडीगढ़ : हरियाणा में अब प्रत्येक जिले में एक-एक प्री-वेडिंग कम्यूनिकेशन सेंटर खोला जाएगा। राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया द्वारा इसके लिए सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखा गया है। चेयरपर्सन का कहना है कि जिलों के इन सेंटरों में अब काउंसलर बैठाए जाएंगे, जो कि प्री-वेडिंग काउंसलिंग करेंगे। रेणू भाटिया का कहना है कि खासकर युवाओं में तलाक के केस बढ़ रहें हैं। इसलिए पहले ही उनकी काउंसलिंग होने वे दोनों एक-दूसरे को समझ सकेंगे और उसके बाद ही शादी के लिए तैयार होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)