Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jun, 2024 03:43 PM
गोहाना के सिकंदरपुर माजरा गांव के डाकघर में मृत लोगों के फर्जी अंगूठे लगवा और हस्ताक्षर करवाकर 25 खातों से 13 लाख 37 हजार रुपए का गबन किए जाने का मामला सामने आया है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के सिकंदरपुर माजरा गांव के डाकघर में मृत लोगों के फर्जी अंगूठे लगवा और हस्ताक्षर करवाकर 25 खातों से 13 लाख 37 हजार रुपए का गबन किए जाने का मामला सामने आया है। डाक उपमंडल के कार्यालय निरीक्षक ने दस्तावेजों की जांच की तो पेंशन के गबन का पता चला। इस पर कार्यालय अधीक्षक ने डाकघर के ही शाखा डाकपाल (डाकिए) पर गबन का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने सदर थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने डाकपाल पर गबन का मामला दर्ज किया है।
डाक उपमंडल के कार्यालय निरीक्षक विकास ने पुलिस को बताया कि डाकघर के माध्यम से लाभार्थियों को पेंशन वितरित की जाती है। पेंशन वितरण का पता करने के लिए उन्होंने सिकंदरपुर माजरा गांव स्थित शाखा डाकघर के रिकॉर्ड की जांच की। इस जांच में पेंशन में गबन पाया गया। उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर माजरा गांव के शाखा डाकघर में महमूदपुर गांव निवासी सुनील कुमार बतौर शाखा डाकपाल कार्यरत था। आरोप है कि सुनील कुमार ने 19 मार्च से 2 सितंबर 2021 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन खातों में मृत पेंशनधारकों के खातों से विभिन्न तिथियों में फर्जी अंगूठे, हस्ताक्षर और झूठी गवाही करके निकासी फार्म के जरिए 25 खातों में 13 लाख 37 हजार रुपए का गबन किया है। इसकी एवज में उसने कोई भी रकम सरकारी खाते में जमा नहीं की है। इस संबंध में उसके द्वारा किए गए पिछले कार्य की विभागीय जांच भी जारी है। उन्होंने बताया कि डाक नियम के तहत अगर कोई कर्मचारी 50 हजार रुपए से अधिक राशि का गबन करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाती है। इसी को लेकर उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के बाद पता लगेगा कि इस मामले में क्या सचाई सामने आती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)