इंद्री में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, क्रेच सेंटर में भिजवाया घटिया समान, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Jan, 2025 01:39 PM

poor quality goods sent to creche centre in indri sdm gives instructions

इंद्री के सभी पांचों क्रेच सेंटर में जो समान महिला बाल विकास कल्याण की तरफ से भेजा गया है, वह पूरी तरह से घटिया और टूटा फूटा है, जैसे ही इंद्री एसडीएम अशोक मुंझाल के संज्ञान में मामला आया तो एसडीएम अशोक मुंझाल ने क्रेच सेंटर में इस मामले पर कार्रवाई...

इंद्री (मेनपाल): सरकार की ओर से कुछ आंगनवाड़ी केंद्रों को क्रेच सेंटर बनाया गया है। इन केंद्रों मे जो वर्कर हैल्पर है वो आगनवाडी का काम भी करेगी और क्रेच सेंटर में जो छोटे बच्चे आएंगे वर्कर हैल्पर, तब तक केंद्र  में बैठेगी, जब तक बच्चों के माता-पिता उन बच्चों को लेने नहीं आएंगे। 

इंद्री टोटल पांच सेंटर बने है जिनमें एक मटक माजरी, एक इंदरगढ़, दो गांव गुढ़ा और एक वार्ड नं. 8 में क्रेच सेंटर बनाया गया था। इन सभी पांचों क्रेच सेंटर में जो समान महिला बाल विकास कल्याण की तरफ से भेजा गया है, वह पूरी तरह से घटिया और टूटा फूटा है, जैसे ही इंद्री एसडीएम अशोक मुंझाल के संज्ञान में मामला आया तो एसडीएम अशोक मुंझाल ने क्रेच सेंटर में जो विभाग की तरफ से सामान आया जो कि पुराना व टूटा हुआ मिला जिसमे गद्दे ,पंखे ,बैड आदि सभी पुराना सामान मिला है। स्कूल में भी कुछ खामिया मिली जिसको लेकर एसडीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की स्कूल में साफ सफाई परोपर तरीके से होनी चाहिए ताकि स्कूल में किसी भी तरह की कोई भी गंदगी व बीमारी आदि न पनपे। 
 
सामान बदबू आ रही हैंः आंगनवाड़ी वर्कर

आंगनवाड़ी वर्कर नरेश का कहना है कि इंद्री ब्रांच खुली है सभी ब्रांचों में घटिया और पुराना सामान भेज दिया है। सामान बदबू आ रही हैं जिससे बच्चे भी अंदर कमरे में बैठकर पढ़ नहीं सकते। इस जानकारी सुपवाइजर को दे दी गई थी, लेकिन उनकी तरफ किसी भी तरह का जवाब नहीं मिला है।  

मामले पर होगी सख्त कार्रवाईः एसडीएम

एसडीएम अशोक मुंझाल का कहना है कि मटक माजरी के प्राइमरी स्कूल में बने क्रेच सेंटर पुराना सामान आने का मामला में मेरे संज्ञान में आया है। मौके मैंने देखा सभी समान पुराना था, जिसे भी सम्बधित अधिकारी ने यह समान भेजा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिस भी अधिकारी की लापरवाई पाई गई उनको बक्सा नहीं जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!