पुलिस-लूटेरे बीच मुठभेड़, दो लूटेरों को किया काबू

Edited By kamal, Updated: 21 May, 2019 03:17 PM

police robbers encounter  two robbers arrest

जीपीएस सिस्टम लगी कार को लूटकर लाए लूटेरे और पुलिस के बीच जिला पुलिस लाइन के पास मुठभेड़ हो गई...

पलवल(दिनेश): जीपीएस सिस्टम लगी कार को लूटकर लाए लूटेरे और पुलिस के बीच जिला पुलिस लाइन के पास मुठभेड़ हो गई। अपने आप को घिरता देख लूटेरे कार को सडक़ से नीचे उतारकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे और फरार हो गए। वहीं पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दो लूटेरों को काबू कर लिया है। जबकि दो अन्य लूटेरे भागने में कामयाब हो गए। लूटेरों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली वहां पर खड़ी जेसीबी मशीन के शीशे में लगी।


PunjabKesari, haryana hindi news, palwal hindi news, faridabad hindi news,  robbers, police, encounter

गनीमत यह रही है कि उस समय जेसीबी मशीन में कोई मौजूद नही था। पलवल प्रत्यक्षदर्शी गांव फुलवाड़ी निवासी भोला ने बताया कि पुलिस लाइन के समीप उसकी जेसीबी मशीन द्वारा काम किया जा रहा है। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार से आई जिसके पीछे पुलिस लगी हुई थी। कार सवार युवकों ने कार को सडक़ से नीचे रोका और कार में से चार युवक उतरे और खेतों में भागने लगे। पुलिस भी उन युवकों के पीछे भाग रही थी।

PunjabKesari, haryana hindi news, palwal hindi news, faridabad hindi news,  robbers, police, encounter

खेतों में भाग रहे युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान एक गोली जेसीबी मशीन के शीशे में लगी, लेकिन उस समय मशीन पर कोई मौजूद नही था। पुलिस ने एक युवक को मौके पर ही काबू कर लिया जबकि दुसरा युवक फायरिंग करता हुआ दीवार फांदकर पुलिस लाइन में घुस गया। भोला ने भी पुलिस के साथ उक्त युवक का पीछा किया और उसे ग्रामीणों की मदद से पुलिस लाइन में काबू कर लिया।

PunjabKesari, haryana hindi news, palwal hindi news, faridabad hindi news,  robbers, police, encounter

सदर थाना में एसआई के पद पर कार्यरत मोहम्मद इदरीस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की पुलिस लाइन के समीप लूटेरे व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो पता चला कि चारों लूटेरे कार को लूटकर लाए थे और कार में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। जीपीएस के जरिए ही बहादुरगढ़ सीआईए लूटेरों का पीछा कर रही थी। लूटेरे अपने आप को घीरता देख कार को सडक़ से नीचे उतारकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों में भागने निकले।

PunjabKesari, haryana hindi news, palwal hindi news, faridabad hindi news,  robbers, police, encounter

पकड़े गए दोनों लूटेरों को बहादुरगढ़ सीआईए अपने साथ ले गई है जबकि दो लूटेरे भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल जेसीबी मशीन वालों की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नही मिली है यदि शिकायत मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!