Edited By Manisha rana, Updated: 05 Feb, 2025 03:32 PM
सिरसा जिले में पुलिस ने खाली इमारत में छापा मारा।
सिरसा : सिरसा जिले में पुलिस ने खाली इमारत में छापा मारा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीबीआर मोरीवाला के सामने एक खाली इमारत में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर एसआई राजेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान सुरेंद्र(रानिया), मंदीप उर्फ मोनू (बणी), सुरेश (रोड़ी) और सतबीर (पीली मंदोरी, फतेहाबाद) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से कुल 66,430 रुपए नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)