Edited By Manisha rana, Updated: 02 Apr, 2021 10:25 AM

जी.टी. रोड पर आहुजा ढाबे के पास रॉन्ग साइड में खड़ी एक गाड़ी को हटवाना हैड कांस्टेबल को भारी पड़ गया। गाड़ी में सवार 4 युवक पुलिस वाले से भिड़ गए। बाबरपुर थाना में राइडर एन.एच.-1 पर तैनात एच.सी. संदीप ने दी शिकायत ...
पानीपत : जी.टी. रोड पर आहुजा ढाबे के पास रॉन्ग साइड में खड़ी एक गाड़ी को हटवाना हैड कांस्टेबल को भारी पड़ गया। गाड़ी में सवार 4 युवक पुलिस वाले से भिड़ गए। बाबरपुर थाना में राइडर एन.एच.-1 पर तैनात एच.सी. संदीप ने दी शिकायत में बताया कि बुधवार-वीरवार की मध्यरात्रि करीब 1.04 बजे वह जी.टी. रोड पर गलत पार्क वाहनों को हटवा रहा था कि इसी दौरान एक गाड़ी आहुजा ढाबे के पास आकर रुकी। वह कार चालक के पास गया तथा गाड़ी को वहां से हटाने के लिए कहा।
इस पर चालक के साथ वाली सीट पर बैठे युवक ने गाली-गलौच की। इसके बाद नशे की हालत में 4 युवक गाड़ी से उतरे तथा गाली-गलौच करने के बाद मारपीट शुरू कर दी। झगड़े में उसकी वर्दी भी फट गई। शोर सुनकर साथी पुलिस कर्मी मौके पर आए तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से करनाल की ओर भाग निकले। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। थाना हुडा सैक्टर 13-17 में संदीप की शिकायत पर 5 धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं सूचना है कि पुलिस ने आरोपियों की कार का पीछा कर उन्हें सागर ढाबे के पास रोककर हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)