यमुनानगर पुलिस ने 2022 में बड़ी सफलता हासिल की, 59 गैंग का भड़फोड़ कर सैकड़ों को किया गिरफ्तार

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 05 Jan, 2023 11:25 PM

police got big success arrested kalyugi father who killed his son

2022 में यमुनानगर पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में काफ़ी हद तक कामयाब रही है।

यमुनानगर(सुमित): 2022 में यमुनानगर पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में काफ़ी हद तक कामयाब रही है। पुलिस ने जुआ,सट्टा, नशा तस्कर,भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, शराब ,अफीम,हीरोइन,स्नैचर,अवैध माइनिंग,बदमाशों के गैंग ,अवैध हथियार,वाहन चोर गैंग, भगोड़े बेल जम्परो ,को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

एसपी मोहित हांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते  हुए कहा कि 2022 में ज्यादातर अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस वर्ष भी पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के प्रयास किया जाएगा।महिलाओं के प्रति अपराध में भी 8 से 10 प्रतिशत कमी है।एसपी मोहित हांडा ने कहा कि में सिर्फ एक चेहरा हूं बाकी जिला की सारी पुलिस के टीम वर्क से ही ये संभव हो पाया है।

पिछले सालो के मुकाबले इस वर्ष अपराधियो को सजा दिलाने तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला पुलिस। जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेलों ने नशा तस्करो पर की कमर तोड़ कार्यवाही, करोड़ों रुपए की कीमत के भारी मात्रा के नशीले पदार्थों को बरामद कर तस्करी के मंसूबों पर फेरा पानी।विशेष तकनीक से जिला पुलिस, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य अपराधियो पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है।

 

1.नशीले पदार्थो के तस्करो का भांडाफोड  करते हुए भारी मात्रा मे नशीले पदार्थो को बरामद किया गया। जिला पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थो के तहत कुल 171 अभियोग अंकित करके 298 आरोपी गिरफ्तार किए गये। इन आरोपियों से करीब 65 किलोग्राम 634 ग्राम गांजा पत्ती, 2 किलो 271 ग्राम 376 मिलीग्राम स्मैक, 3 किलो 828 ग्राम अफीम, 1 किलो 816 ग्राम चरस, 187 ग्राम 50 मिलीग्राम  हेरोइन, 7 किलो 700 ग्राम अफीम के पौधे, 51 किलो चुरा पोस्त, 149 नशीले इन्जेक्शन,19670 नशीली गोलियां, 16794 कैप्सूल प्रतिबंधित बरामद किये गये।पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी बरामदगी है।

 

2. अवैध असला रखने वालों के खिलाफ  कार्यवाही करते हुए 69 अभियोग दर्ज करके 83 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जा से 22 देसी पिस्तौल, 44 देसी कट्टे,80 जिंदा कारतूस व  चार चाकू बरामद किए।

3.  पिछले वर्षो की अपेक्षा अधिक ईनामी बदमाश पकडे गये। इस साल कुल 16 ईनामी बदमाशों को धर दबोचने में विशेष सफलता हासिल की इन अपराधियों पर 1000 रुपए से लेकर ₹25,000 तक का इनाम था।

 4.  गिरफतारी से भागे हुये उद्घोषित अपराधी तथा माननीय अदालत से काफी दिनो से गैर हाजिर चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला पुलिस द्वारा 130 उद्घघोषित अपराधी व 221 बेल जम्परो व 2 पेरोल जम्परो को गिरफ्तार किया गया।

 

5. आबकारी  अधिनियम एक्साइज एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 531 अभियोग दर्ज करके 558 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 12445 बोतल देशी शराब, 297 बोतल अग्रेंजी शराब,947 बोतल बीयर, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।

6.  अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस द्वारा जुआ व सट्टा खेलने करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 243 अभियोग दर्ज करके 394 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।जिनसे 9,26,037 रु बरामद किये है ।

 

7. गौकशी या तस्करी करने से सम्बन्ध मे इस साल कुल 15 अभियोग अंकित करके साल 2022 के केसो मे 14 आरोपियो को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है।  इन आरोपियों से 7 किलोग्राम गौ मांस, 12 गाय, 31 बैल/सांड, को बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त गौ-कशी व गौ तस्करी में सलिंप्त आरोपियों की वैज्ञानिक तरीके से पैरवी कर आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभा रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बतलाया कि कानुन की अवहेलना या उल्घना करने वालो को किसी भी सुरत मे बख्शा नही जाएगा।

8. जिला पुलिस द्वारा लगातार विशेष मुहीमो को चलाकर यातायात नियमों की पालना करने आमजन को जागरुक किया गया। यातायात के नियमो को तोडने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला पुलिस के द्वारा करीब 44717 मोटर व्हीकल का चालान एवं 1192 वाहन को इंपाउंड कर उनसे 2 करोड़ 47 लाख 68 हजार 6 सौ रुपए (2,47,68,600 रु) का जुर्माना वसूल किया गया

9. इस वर्ष में 59 गैंग का भंडाफोड़ ,160 आरोपियों को किया गिरफ्तार

         

 एसपी मोहित हांडा  पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े, उन्हें सुरक्षा का एहसास हो, इसी उद्देश्य को लेकर जिला पुलिस लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की विभिन्न टीमो ने सराहनीय कार्य करते हुए इस साल मोटर व्हीकल थेफ्ट के 49 गैंग का भंडाफोड़ 114 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 161 मामले सुलझाए गए, जिन से 94 लाख 80 हजार रुपए की बरामदगी हुई। इसी तरह गृह भेदन के 4 गैंग का भंडाफोड़ 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए। गृह भेदन के 15 मामले सुलझा कर करीब 19 लाख 62 हजार रुपए की बरामदगी की गई। स्नैचिंग के तीन गैंग पकड़कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 मामले सुलझाए गए। इनसे 65 हजार 8 सो रुपए की बरामदगी हुई। इसी तरह साधारण चोरी का एक गैंग पकड़कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 मामले सुलझाए गए, जिन से 28 हजार 700 रुपए की बरामदगी की गई। डकैती का एक गैंग पकड़कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मामले सुलझाए गए, जिनसे 49 लाख 93 हजार 6 सो रुपए की रिकवरी की गई। इस तरह कुल एक करोड़ 66 लाख 70 हजार 3 सौ रुपए (1,66,70,300 रु) की रिकवरी की गई। जो मामले रह गए हैं, उन पर काम चल रहा है। इनमें भी पुलिस को शीघ्र सफलता मिलेगी।

10. जिला का साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रहा है वहीं जिला की साइबर सेल पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जूटा कर इस वर्ष आमजन के गुम हुए लगभग 50 लाख रुपये की कीमत के चोरी व गुम हुये करीब 359 मोबाईलो को असल मालिको को लौटाकर अपराधियो के मनसुबो को नाकामयाब किया।एसपी ने  जिला की आम जनता से अपील की गई है कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य कानुन व्यवस्था बनाये रखने के साथ-2 आमजन व पिडितो को शीघ्र न्याय दिलवाना है। किसी भी व्यक्ति को किसी अपराध व अपराधियो के बारे मे पता लगने की सुरत मे तुरन्त सम्बन्धित थाना, चौकी, या कन्ट्रोल रुम को सुचित करके पुलिस का सहयोग करे। सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। जिला पुलिस विगत वर्षो की तरह भविष्य मे भी सेवा सुरक्षा एंव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!